एलडीए 10 करोड़ से 11 प्रमुख चौराहों की कराएगा री-मॉडलिंग : शहर की संवरेगी तस्वीर, सर्वे पूरा

UPT | LDA

Nov 08, 2024 21:30

एलडीए के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देशों के मुताबिक इन 11 चौराहों के सर्वेक्षण का कार्य पूरा कर लिया गया है। जल्द ही इस प्रोजेक्ट के लिए निविदाएं आमंत्रित की जाएंगी और चौराहों के विकास और सौंदर्यीकरण का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।

Lucknow News : लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने शहर के 11 प्रमुख चौराहों के पुनर्निर्माण और सौंदर्यीकरण के लिए 10 करोड़ रुपये की योजना बनाई है। इस योजना के तहत इन चौराहों की रोटरी और आईलैंड को पुनः डिजाइन किया जाएगा। साथ ही प्लेस मेकिंग के आकर्षक कार्य किए जाएंगे ताकि यह स्थान देखने में सुंदर और यातायात के लिए सुविधाजनक बन सके।

यातायात में बाधा बनने वाले तत्व होंगे शिफ्ट
चौराहों पर यातायात के प्रवाह को सुगम बनाने के लिए विद्युत पोल, बूथ, और ट्रैफिक सिग्नल जैसे अवरोधकों को हटाया जाएगा या शिफ्ट किया जाएगा। इसके अलावा, अवैध अतिक्रमण और अनियमित पार्किंग को भी हटाया जाएगा ताकि यातायात व्यवस्था को सुधारने में मदद मिल सके।



सर्वेक्षण कार्य पूरा, निविदाएं जल्द होंगी आमंत्रित
एलडीए के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देशों के मुताबिक इन 11 चौराहों के सर्वेक्षण का कार्य पूरा कर लिया गया है। जल्द ही इस प्रोजेक्ट के लिए निविदाएं आमंत्रित की जाएंगी और चौराहों के विकास और सौंदर्यीकरण का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।

इन प्रमुख चौराहों का री-मॉडलिंग के लिए किया गया चयन
  • नरौरा चौराहा (आगरा एक्सप्रेस-वे के पास)
  • कोनेश्वर चौराहा (चौक क्षेत्र)
  • सर्वोदय नगर तिराहा
  • डालीगंज तिराहा
  • मवैया चौराहा
  • एवररेडी तिराहा
  • आई.आई.एम. रोड-ग्रीन कॉरिडोर तिराहा
  • आलमबाग तिराहा
  • मधुरिमा तिराहा (विभूतिखण्ड)
  • पिकेडली तिराहा
  • कृष्णानगर चौराहा
  • री-मॉडलिंग के उद्देश्य
शहर की सुंदरता में होगा इजाफा
एलडीए के अफसरों के मुताबिक इस प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य यातायात में सुधार और शहर की सुंदरता को बढ़ावा देना है। चौराहों पर बेहतर डिजाइन और सौंदर्यीकरण से न केवल यातायात की समस्या कम होगी, बल्कि यह शहर के निवासियों और पर्यटकों के लिए एक नया अनुभव प्रदान करेगा।

Also Read