यूपी सिपाही भर्ती की फाइनल आंसर शीट जारी : 25 सवाल हुए निरस्त, कट- ऑफ लिस्ट जल्द जारी

UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Nov 02, 2024 19:40

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड ने सिपाही भर्ती परीक्षा की फाइनल आंसर शीट जारी कर दी है। इस प्रक्रिया में 25 सवालों को निरस्त कर दिया गया है...

Lucknow News : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड ने सिपाही भर्ती परीक्षा की फाइनल आंसर शीट जारी कर दी है। इस प्रक्रिया में 25 सवालों को निरस्त कर दिया गया है, जबकि 29 सवालों में एक से अधिक सही विकल्प पाए जाने पर सही जवाब देने वाले अभ्यर्थियों को अंक देने का निर्णय लिया गया है।

यहां देख सकते हैं अभ्यार्थी
बोर्ड ने आरक्षी नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर सीधी भर्ती के लिए अगस्त 2024 में हुई लिखित परीक्षा के लिए यह फाइनल आंसर शीट शनिवार को जारी की। अब अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे देख सकते हैं।



आपत्तियों पर विस्तार से विचार
भर्ती बोर्ड के चेयरमैन और डीजी राजीव कृष्ण के अनुसार, दस पारियों में पूछे गए कुल 70 सवालों पर आपत्तियां आई थीं, जिनमें से 25 सवालों को गलत पाए जाने पर निरस्त कर दिया गया है। इन प्रश्नों के अंक हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार वितरित किए जाएंगे। इसके अलावा, 16 सवालों के विकल्पों में भी संशोधन किया गया है। बोर्ड ने अभ्यर्थियों से प्राप्त आपत्तियों का गहन परीक्षण करवाया और अब जल्द ही लिखित परीक्षा की कट-ऑफ लिस्ट जारी करने की तैयारी में है।

Also Read