Lucknow News : घर में रखा था मां का शव और बकाये पर काट दी बिजली...वायरल वीडियो का सच सामने आने पर दंग रह गए लोग

UPT | मां की मौत की झूठा फैलाना वाले आरोपी विशाल

Nov 28, 2024 15:43

घर में अपनी मां की अंतिम संस्कार की तैयारी के बीच एक बेटे के इस तरह बिजली दफ्तर के चक्कर लगाने पर सोशल मीडिया पर लोग भड़क गए। उन्होंने ऊर्जा मंत्री एके शर्मा सहित यूपीपीसीएल के आलाधिकारियों को टैग करके इस संवेदनहीनता पर शिकायत की। वहीं अधिशासी अभियंता अमित आनंद ने इस वीडियो को फर्जी करार दिया।

Lucknow News : शहर के वृंदावन इलाके में एक बिजली उपभोक्ता का वायरल ​वीडियो काफी चर्चा का विषय बना रहा। इस वीडियो को जिसने भी देखा, वह दंग रहा गया। सोशल मीडिया पर लोग बिजली महकमे की संवेदनहीनता पर सवाल उठाने लगे। दरअसल इस शख्स ने वीडियो में कहा कि घर पर उसकी मां का शव रखा हुआ था और शोक के माहौल में बकाया भुगतान पर उसकी बिजली काट दी गई। इसके बाद गुरुवार को जब सच्चाई सामने आई तो लोग दंग रह गए।

घटना को फर्जी तरीके से रखा सामने
पड़ताल में सामने आया है कि इस घटना को फर्जी तरीके से प्रस्तुत किया गया। मां की मौत के नाम पर लोगों की संवेदना हासिल करने वाले व्यक्ति की पूरी कहानी झूठी है। बिजली विभाग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी पूरी जांच शुरू कर दी है। अधिशासी अभियंता ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है। मामले में एफआईआर दर्ज करने की तैयारी चल रही है।
 
वीडियो में किया था ये दावा
इससे पहले वायरल वीडियो में एक व्यक्ति विशाल, ने कहा कि उसकी मां का बुधवार को निधन हो गया। वह उनके शव को अस्पताल से घर लाया था और इसी बीच बिजलीकर्मियों ने उसके घर का कनेक्शन काट दिया। विशाल ने बताया कि उसका छह हजार का बिल बकाया था और वह तीन हजार का चेक लेकर बिजली दफ्तर आया है। लेकिन अधिकारी के मौजूद नहीं होने की बात कहकर उसको काफी समय से इंतजार करवाया जा रहा है।



ऊर्जा मंत्री सहित यूपीपीसीएल के आलाधिकारियों से शिकायत
घर में अपनी मां की अंतिम संस्कार की तैयारी के बीच एक बेटे के इस तरह बिजली दफ्तर के चक्कर लगाने पर सोशल मीडिया पर लोग भड़क गए। उन्होंने ऊर्जा मंत्री एके शर्मा सहित यूपीपीसीएल के आलाधिकारियों को टैग करके इस संवेदनहीनता पर शिकायत की। वहीं अधिशासी अभियंता अमित आनंद ने इस वीडियो को फर्जी करार दिया। उन्होंने गुरुवार को बताया कि उपभोक्ता के घर में स्मार्ट मीटर लगा था, जो ऑटोमैटिक कट ऑफ के कारण बंद हुआ। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि महिला की मौत की जानकारी गलत थी। 

पड़ोसियों ने खोली झूठ की पोल, इस वजह से करना पड़ा इंतजार
इस मामले में पड़ोसियों ने दावा किया कि जिस महिला की मौत का जिक्र किया गया, वह स्वस्थ हैं। उन्हें शाम के समय घर के बाहर देखा गया। इस बात ने घटना को और संदिग्ध बना दिया। बिजली महकमे के अनुसार, उपभोक्ता विशाल के चेक बाउंस होने के कारण बुधवार दोपहर को उनके घर की बिजली काटी गई। उपभोक्ता के नाम पर 6,000 रुपये का बकाया था। विशाल ने चेक के जरिए 3,000 रुपये का भुगतान करने की कोशिश की, लेकिन चेक को स्वीकृति के लिए उसे केवल अधिकारी के आने तक रोक दिया गया। इस पर विशाल ने वीडियो बनाकर इसे सोशल मीडिया पर साझा किया। जब यह वीडियो वायरल हुआ, तो बिजली विभाग ने तुरंत बिजली कनेक्शन को बहाल किया। बिजली विभाग अब विशाल के रवैये से बेहद नाराज है। उसके बेवजह गलत आरोप लगाने से महकमे की छवि खराब हुई और लोगों ने कड़ी नाराजगी जताई। इसलिए अब विशाल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

प्रोपेगेंडा के तहत बनाया गया वीडियो
इस घटना की शुरुआत में बिजली महकमे को लोग खलनायक के तौर पर देखने लगे। आम उपभोक्ता वैसे भी विभाग की कार्यप्रणाली से नाराज रहता है। उसे गलत​ बिलिंग से लेकर अन्य मामलों को लेकर कई चक्कर काटने पड़ते हैं। ऐसे में जब विशाल ने अपना दर्द जाहिर किया, तो बड़ी संख्या में उसके साथ लोगों की सहानुभूति जुड़ गई। हालांकि अब सच सामने आने बाद विशाल ही लोगों के निशाने पर हैं। वहीं कई लोगों का कहना है कि सोशल मीडिया अफवाह फैलाने का माध्यम बन गया है, जिसे लोग अपने फायदे के लिए गलत तरीके से इस्तेमाल कर रहे हैं। इस मामले में भी वीडियो प्रोपेगेंडा के तहत बनाया गया।

Also Read