कोहरे के प्रभाव के चलते रेलवे ने 70 ट्रेनों को रद्द कर दिया है, जिनमें से अधिकांश वे ट्रेनें हैं जिनमें यात्री संख्या कम थी। इन ट्रेनों को दिसंबर से लेकर मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया गया है...
Nov 28, 2024 13:41
कोहरे के प्रभाव के चलते रेलवे ने 70 ट्रेनों को रद्द कर दिया है, जिनमें से अधिकांश वे ट्रेनें हैं जिनमें यात्री संख्या कम थी। इन ट्रेनों को दिसंबर से लेकर मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया गया है...
Lucknow News : कोहरे के प्रभाव के चलते रेलवे ने 70 ट्रेनों को रद्द कर दिया है, जिनमें से अधिकांश वे ट्रेनें हैं जिनमें यात्री संख्या कम थी। इन ट्रेनों को दिसंबर से लेकर मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। कुछ ट्रेनों को केवल उनके निर्धारित मार्ग पर चलाने का निर्णय लिया गया है, जबकि कई ट्रेनों के फेरे भी घटा दिए गए हैं ताकि कोहरे के दौरान ट्रेनों का संचालन सामान्य रूप से किया जा सके। रेलवे प्रशासन ने लखनऊ, दिल्ली, काठगोदाम, ग्वालियर जैसे रूटों पर चलने वाली कुछ ट्रेनों को फरवरी तक विभिन्न तिथियों पर रद्द कर दिया है।
घटाए गए कुछ ट्रेनों के फेरे
पूर्वोत्तर रेलवे ने भी दिसंबर से फरवरी तक कई ट्रेनों को रद्द किया है। सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि कोहरे के कारण ट्रेनों की गति धीमी होने से ट्रैक की क्षमता पर असर पड़ता है, जिस कारण ट्रेनों की संख्या को कम करना पड़ता है। इस अवधि में कम यात्री संख्या वाली ट्रेनों को रद्द करने के साथ ही कुछ ट्रेनों के फेरे भी घटाए गए हैं।
लखनऊ से चलने वाली ये ट्रेनें कैंसिल
लखनऊ से चलने वाली आठ ट्रेनों को कोहरे के कारण निरस्त कर दिया गया है-
दिल्ली और बिहार आने-जाने वाली ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त
बिहार और दिल्ली के बीच यात्रा करने वाली कई प्रमुख ट्रेनों में बदलाव किया गया है। इसमें, 12584 आनन्द विहार टर्मिनल-लखनऊ जं. एक्सप्रेस, जो सप्ताह में चार दिन चलती है, 1 दिसम्बर से 28 फरवरी तक निरस्त रहेगी। इसी तरह, 12595 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस, जो सप्ताह में तीन दिन चलती है, 2 दिसम्बर से 27 फरवरी तक रद्द रहेगी। 12596 आनन्द विहार टर्मिनल-गोरखपुर एक्सप्रेस भी तीन दिसम्बर से 28 फरवरी तक निरस्त रहेगी। इसके अलावा, गोरखपुर से सप्ताह में एक दिन चलने वाली 15057 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 5 दिसम्बर से 27 फरवरी तक रद्द रहेगी और उसी तरह 15058 आनन्द विहार टर्मिनल-गोरखपुर एक्सप्रेस 4 दिसम्बर से 26 फरवरी तक निरस्त रहेगी।
इन पर भी पड़ेगा असर
लालकुआं से सप्ताह में दो दिन चलने वाली 15059 लालकुआं-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 3 दिसम्बर से 27 फरवरी तक रद्द रहेगी, जबकि 15060 आनन्द विहार टर्मिनल-लालकुआं एक्सप्रेस भी इसी अवधि के दौरान निरस्त रहेगी। नकहा जंगल से प्रतिदिन चलने वाली 15081 नकहा जंगल-गोमतीनगर एक्सप्रेस 2 दिसम्बर से 1 मार्च तक रद्द रहेगी। प्रयागराज रामबाग और मुजफ्फरपुर से सप्ताह में दो दिन चलने वाली 12538/12537 प्रयागराज रामबाग-मुजफ्फरपुर-प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस 2 दिसम्बर से 8 जनवरी तक निरस्त रहेगी।
काठगोदाम की गाड़ियां होंगी प्रभावित
इसके अलावा, कानपुर सेंट्रल से सप्ताह में एक दिन चलने वाली 12209 कानपुर सेंट्रल-काठगोदाम एक्सप्रेस 3 दिसम्बर से 25 फरवरी तक रद्द रहेगी और काठगोदाम से सप्ताह में एक दिन चलने वाली 12210 काठगोदाम-कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस 2 दिसम्बर से 24 फरवरी तक निरस्त रहेगी। वाराणसी से प्रतिदिन चलने वाली 14213 वाराणसी जं.-बहराइच एक्सप्रेस 1 दिसम्बर से 28 फरवरी तक रद्द रहेगी, जबकि बहराइच से प्रतिदिन चलने वाली 14214 बहराइच-वाराणसी एक्सप्रेस 2 दिसम्बर से 1 मार्च तक निरस्त रहेगी।
लालकुआं-अमृतसर एक्सप्रेस रहेगी रद्द
वहीं, बरौनी से सप्ताह में दो दिन चलने वाली 14523 बरौनी-अम्बाला कैंट एक्सप्रेस 5 दिसम्बर से 27 फरवरी तक रद्द रहेगी और अम्बाला कैंट से सप्ताह में दो दिन चलने वाली 14524 अम्बाला कैंट-बरौनी एक्सप्रेस 3 दिसम्बर से 25 फरवरी तक निरस्त रहेगी। लालकुआं से सप्ताह में एक दिन चलने वाली 14615 लालकुआं-अमृतसर एक्सप्रेस 7 दिसम्बर से 22 फरवरी तक रद्द रहेगी और अमृतसर से सप्ताह में एक दिन चलने वाली 14616 अमृतसर-लालकुआं एक्सप्रेस भी इसी समयावधि में निरस्त रहेगी। इसके अलावा, 14617 पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर एक्सप्रेस 3 दिसम्बर से 2 मार्च तक और 14618 अमृतसर-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस 1 दिसम्बर से 28 फरवरी तक रद्द रहेंगी।
किस दिन निरस्त रहेंगी गाड़ियां
गोरखपुर-आनन्द विहार एक्सप्रेस (12571) 01, 04, 08, 11, 15, 18, 22, 25, 29 दिसम्बर और 01, 05, 08, 12, 15, 19, 22, 26, 29 जनवरी, 02, 05, 09, 12, 16, 19, 23, 26, 29 फरवरी को निरस्त रहेगी।
गोरखपुर-आनन्द विहार एक्सप्रेस (12572) 02, 05, 09, 12, 16, 19, 23, 26, 30 दिसम्बर और 02, 06, 09, 13, 16, 20, 23, 27, 30 जनवरी, 03, 06, 10, 13, 17, 20, 24, 27 फरवरी को निरस्त रहेगी।
दिल्ली-काठगोदाम एक्सप्रेस (15035) 03, 05, 07, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26, 28, 31 दिसम्बर और 02, 04, 07, 09, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28, 30 जनवरी, 01, 04, 06, 08, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25, 27 फरवरी को निरस्त रहेगी।
काठगोदाम-दिल्ली एक्सप्रेस (15036) 03, 05, 07, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26, 28, 31 दिसम्बर और 02, 04, 07, 09, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28, 30 जनवरी, 01, 04, 06, 08, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25, 27 फरवरी को निरस्त रहेगी।
पाटलिपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस (15079) 01, 02, 04, 06, 08, 09, 11, 13, 15, 16, 18, 20, 22, 23, 25, 27, 29, 30 दिसम्बर और 01, 03, 05, 06, 08, 10, 12, 13, 15, 17, 19, 20, 22, 24, 26, 27, 29, 31 जनवरी, 02, 03, 05, 07, 09, 10, 12, 14, 16, 17, 19, 21, 23, 24, 26, 28 फरवरी को निरस्त रहेगी।
गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस (15080) 01, 02, 04, 06, 08, 09, 11, 13, 15, 16, 18, 20, 22, 23, 25, 27, 29, 30 दिसम्बर और 01, 03, 05, 06, 08, 10, 12, 13, 15, 17, 19, 20, 22, 24, 26, 27, 29, 31 जनवरी, 02, 03, 05, 07, 09, 10, 12, 14, 16, 17, 19, 21, 23, 24, 26, 28 फरवरी को निरस्त रहेगी।
बनारस-देहरादून एक्सप्रेस (15119) 02, 05, 07, 09, 12, 14, 16, 19, 21, 23, 26, 28, 30 दिसम्बर और 02, 04, 06, 09, 11, 13, 16, 18, 20, 23, 25, 27, 30 जनवरी, 01, 03, 06, 08, 10, 13, 15, 17, 20, 22, 24, 27 फरवरी को निरस्त रहेगी।
देहरादून-बनारस एक्सप्रेस (15120) 03, 06, 08, 10, 13, 15, 17, 20, 22, 24, 27, 29, 31 दिसम्बर और 03, 05, 07, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26, 28, 31 जनवरी, 02, 04, 07, 09, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28 फरवरी को निरस्त रहेगी।
बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस (15127) 03, 06, 10, 13, 17, 20, 24, 27, 31 दिसम्बर और 03, 07, 10, 14, 17, 21, 24, 28, 31 जनवरी, 04, 07, 11, 14, 18, 21, 25, 28 फरवरी को निरस्त रहेगी। शेष तिथियों में यह ट्रेन चलती रहेगी।
नई दिल्ली-बनारस एक्सप्रेस (15128) 04, 07, 11, 14, 18, 21, 25, 28 दिसम्बर और 01, 04, 08, 11, 15, 18, 22, 25, 29 जनवरी, 01, 05, 08, 12, 15, 19, 22, 26 फरवरी और 01 मार्च को निरस्त रहेगी। अन्य तिथियों पर यह ट्रेन सामान्य रूप से चलेगी।
छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस (15159) 02, 04, 07, 09, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28, 30 दिसम्बर और 01, 04, 06, 08, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25, 27, 29 जनवरी, 01, 03, 05, 08, 10, 12, 15, 17, 19, 22, 24 और 26 मार्च को निरस्त रहेगी।
दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस (15160) 03, 05, 08, 10, 12, 15, 17, 19, 22, 24, 26, 29, 31 दिसम्बर और 02, 05, 07, 09, 12, 14, 16, 19, 21, 23, 25, 28, 30 जनवरी, 02, 04, 06, 11, 13, 16, 18, 20, 23, 25 और 27 मार्च को निरस्त रहेगी।
मुरादाबाद-रामनगर एक्सप्रेस (25035) 03, 05, 07, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26, 28, 31 दिसम्बर और 02, 04, 07, 09, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28, 30 जनवरी, 01, 04, 06, 08, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25 और 27 मार्च को निरस्त रहेगी।
रामनगर-मुरादाबाद एक्सप्रेस (25036) 03, 05, 07, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26, 28, 31 दिसम्बर और 02, 04, 07, 09, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28, 30 जनवरी, 01, 04, 06, 08, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25 और 27 मार्च को निरस्त रहेगी।
मऊ-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस (15025) प्रत्येक मंगलवार और रविवार को 03, 10, 17, 24, 31 दिसम्बर, 07, 14, 21, 28 जनवरी, 04, 11, 18 और 25 मार्च को निरस्त रहेगी। शेष तिथियों पर यह ट्रेन सामान्य रूप से चलेगी।
आनन्द विहार टर्मिनल-मऊ एक्सप्रेस (15026) प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को 06, 13, 20, 27 दिसम्बर, 03, 10, 17, 24, 31 जनवरी, 07, 14, 21 और 28 मार्च को निरस्त रहेगी। शेष तिथियों में यह ट्रेन अपनी नियमित समय सारणी पर चलेगी।
टनकपुर-सिंगरौली एक्सप्रेस (15074) प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को 04, 11, 18, 25 दिसम्बर, 01, 08, 15, 22, 29 जनवरी, 05, 12, 19, और 26 मार्च को निरस्त रहेगी। अन्य तिथियों पर यह ट्रेन सामान्य रूप से चलेगी।
सिंगरौली-टनकपुर एक्सप्रेस (15073) प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को 05, 12, 19, 26 दिसम्बर, 02, 09, 16, 23, 30 जनवरी, 06, 13, 20 और 27 मार्च को निरस्त रहेगी।
टनकपुर-शक्तिनगर एक्सप्रेस (15076) प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को 03, 07, 10, 14, 17, 21, 24, 28, 31 दिसम्बर, 04, 07, 11, 14, 18, 21, 25, 28 जनवरी, 01, 04, 08, 11, 15, 18, 22 और 25 मार्च को निरस्त रहेगी।
शक्तिनगर-टनकपुर एक्सप्रेस (15075) प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को 04, 08, 11, 15, 18, 22, 25, 29 दिसम्बर, 01, 05, 08, 12, 15, 19, 22, 26, 29 जनवरी, 02, 05, 09, 12, 16, 19, 23 और 26 मार्च को निरस्त रहेगी।
डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस (15903) प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को 02, 06, 09, 13, 16, 20, 23, 27, 30 दिसम्बर, 03, 06, 10, 13, 17, 20, 24, 27, 31 जनवरी, 03, 07, 10, 14, 17, 21, 24 और 28 फरवरी को निरस्त रहेगी।
चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (15904) प्रत्येक बुधवार और रविवार को 04, 08, 11, 15, 18, 22, 25, 29 दिसम्बर, 01, 05, 08, 12, 15, 19, 22, 26, 29 जनवरी, 02, 05, 09, 12, 16, 19, 23, 26 फरवरी और 02 मार्च को निरस्त रहेगी।
कामाख्या-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस (15621) प्रत्येक गुरुवार को 05, 12, 19, 26 दिसम्बर, 02, 09, 16, 23, 30 जनवरी, 06, 13, 20 और 27 फरवरी को निरस्त रहेगी।
आनन्द विहार टर्मिनल-कामाख्या एक्सप्रेस (15622) प्रत्येक शुक्रवार को 06, 13, 20, 27 दिसम्बर, 03, 10, 17, 24, 31 जनवरी, 07, 14, 21 और 28 फरवरी को निरस्त रहेगी।
न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली एक्सप्रेस (12523) प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को 03, 10, 17, 24, 31 दिसम्बर, 07, 14, 21, 28 जनवरी, 04, 11, 18 और 25 फरवरी को निरस्त रहेगी।
नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस (12524) प्रत्येक बुधवार और रविवार को 04, 11, 18, 25 दिसम्बर, 01, 08, 15, 22, 29 जनवरी, 05, 12, 19 और 26 फरवरी को निरस्त रहेगी।
डिब्रूगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस (15909) प्रतिदिन 07, 14, 21, 28 दिसम्बर, 04, 11, 18, 25 जनवरी, 01, 08, 15 और 22 फरवरी को निरस्त रहेगी।
लालगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (15910) प्रतिदिन 10, 17, 24, 31 दिसम्बर, 07, 14, 21, 28 जनवरी, 04, 11, 18 और 25 फरवरी को निरस्त रहेगी।
ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस (11123) 02 दिसम्बर से 27 फरवरी तक प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को निरस्त रहेगी।
बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस (11124) तीन दिसम्बर से 28 फरवरी तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को निरस्त रहेगी।
हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस (13019) 01, 08, 15, 22, 29 दिसम्बर, 05, 12, 19, 26 जनवरी और 02, 09, 16, 23 फरवरी को निरस्त रहेगी। अन्य दिनों में यह सामान्य रूप से चलेगी।