पल्लवी पटेल का पलटवार : बोलीं- घोड़े की रेस में दौड़ाये जा रहे खच्चर, जानें किस पर किया तंज

UPT | पल्लवी पटेल का पलटवार

Jan 03, 2025 20:42

नया साल शुरु होते ही यूपी में सियासत उफान पर है। राजनीति गलियारों में सबसे ज्यादा आशीष पटेल और पल्लवी पटेल की है। अपना दल (कमेरावादी) की नेता और सपा विधायक पल्लवी पटेल ने योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं।

Lucknow News : नया साल शुरु होते ही यूपी में सियासत उफान पर है। राजनीतिक गलियारों में इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा आशीष पटेल और पल्लवी पटेल की है। अपना दल (कमेरावादी) की नेता और सपा विधायक पल्लवी पटेल ने योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। इसके बाद आशीष पटेल ने बागी रुख अख्तियार कर लिया है। पिछले कुछ दिनों से उन पर लग रहे भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच आशीष पटेल ने अब खुलकर अपनी बात रखनी शुरू कर दी है। बृहस्पतिवार को लखनऊ में अपना दल सोनेलाल की बैठक में आशीष पटेल ने यूपी एसटीएफ को खुली चुनौती दी थी। साथ ही अपनी ही सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कई गंभीर आरोप लगाए। तमाम राजनीतिक घटनाक्रम के बाद अब शुक्रवार को पल्लवी पटेल का बयान आया है। 

भ्रष्टाचारी ही एटीएफ से डरेगा
पल्लवी पटेल ने कहा कि किसी भी सरकार के लिए स्पेश्ल टास्क फोर्स अभिन्न अंग है। उसका खौफ हर अपराधी के दिल और दिमाग में होना चाहिए। जैसा कि कल साफ तौर पर देखा गया, जो भ्रष्टाचारी होगा वही डरेगा। उन्होंने कहा कि यूपी के प्राविधिक शिक्षा विभाग में 3000 शिक्षकों के अवसरों की सौदेबाजी और सरकारी धन की लूट हुई है। जो जनता की गाढ़ी कमाई है। उन्होंने कहा कि एसआईटी गठित कर इस घोटाले में शामिल भ्रष्टाचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही नियम विरुद्ध तरीके से घोषित की गई लिस्ट को असंवैधानिक घोषित किया जाए।



मंत्री को किया जाए बर्खास्त 
पल्लवी पटेल ने सूचना विभाग पर लगाए गए मंत्री के आरोप पर कहा कि वह अपने विभाग में हुए भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने और ध्यान भटकाने के लिए दूसरे विभाग पर आक्षेप लगा रहे हैं। यूपी की 25 करोड़ जनता प्राविधिक शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार का जवाब चाहती है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति की बात करती है। तो फिर प्राविधिक शिक्षा विभाग में हुए भ्रष्टाचार के सबूत होने के बावजूद अभी तक क्यों नहीं कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि मंत्री को तत्काल बर्खास्त कर मामले की जांच कराई जाए। ताकि वह किसी भी कोण से जांच को प्रभावित न कर सकें।

भाजपा में जाने की अटकलें की खारिज
सपा से अनबन और भाजपा में शामिल होने की अटकलों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी की सोच, चाल, चरित्र और चेहरा उनसे कभी साझा नहीं हो सकती। मैं विपक्ष में बहुत खुश और संतुष्ट हूं। विपक्ष में रहकर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रही हूं। उन्होंने आशीष पटेल के सरकार से ऑपरेट होने के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा कि मुझे कहाँ से ऑपरेट किया जा रहा है, इस बारे में सोचना छोड़ दें। पल्लवी ने इशारों में यह भी आरोप लगाया कि नोएडा में बैठा कोई शख्स आशीष पटेल के बयानों की स्क्रिप्ट लिख रहा है।

 

Also Read