भाजपा एजेंट की तरह काम कर रहे विधानसभा अध्यक्ष : पल्लवी पटेल का हमला, सतीश महाना बोले- असेंबली को नहीं कर सकतीं हाईजैक

UPT | विधायक पल्लवी पटेल

Dec 17, 2024 17:28

पल्लवी पटेल ने कहा कि वह भाजपा सरकार में हुए बड़े घोटाले को सबके सामने लाना चाहती थीं और उसे पर जवाब चाहती थीं। उन्हें सदन में इसका मौका नहीं दिया गया, क्योंकि विधानसभा अध्यक्ष की जो प्रतिबद्धता है वह सदन और इस प्रदेश की जनता के लिए नहीं है, उनकी प्रतिबद्धता सिर्फ भाजपा के लिए है।

Lucknow News : अपना दल (कमेरावादी) की नेता और सिराथू विधायक पल्लवी पटेल ने विधानसभा में उन्हें मंगलवार को भी नहीं बोलने पर कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना पर भाजपा के एजेंट के तौर पर काम करने का आरोप लगाया है। पल्लवी पटेल ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि मुझे कल भी अपनी बात रखने का मौका नहीं दिया गया। इस वजह से वह विधानसभा परिसर में ही चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के नीचे धरना दे रहीं थीं। उन्होंने कहा कि देर रात संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना जैसे अनुभवी व वरिष्ठ व्यक्ति और विधानसभा अध्यक्ष का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रमुख सचिव आते हैं और आश्वासन देते हैं कि मुझे सदन में बात उठाने का मौका मिलेगा। इस पर मैने विश्वास भी किया। लेकिन, आज भाजपा सरकार और सदन के अध्यक्ष ने अपना चाल चरित्र और चेहरा दिखा दिया। 

भाजपा के लिए विधानसभा अध्यक्ष की प्रतिबद्धता 
पल्लवी पटेल ने कहा कि उन्होंने ये बतने का काम कर दिया कि उनका एजेंडा हिंदू-मुस्लिम या मंदिर-मस्जिद है। इसी की आड़ में वह इस प्रदेश को लूटेंगे। लेकिन, भ्रष्टाचार पर बात नहीं होने देंगे। सिराथू विधायक ने कहा कि उनका उद्देश्य भ्रष्टाचार पर राजनीति करने का नहीं था। वह भाजपा सरकार में हुए बड़े घोटाले को सबके सामने लाना चाहती थीं और उसे पर जवाब चाहती थीं। उन्हें सदन में इसका मौका नहीं दिया गया, क्योंकि विधानसभा अध्यक्ष की जो प्रतिबद्धता है वह सदन और इस प्रदेश की जनता के लिए नहीं है, उनकी प्रतिबद्धता सिर्फ भाजपा के लिए है। वह पूरी तरह से भाजपा के एजेंट की तरह काम कर रहे हैं। 



अंधेर नगरी चौपट राजा वाला हाल
पल्लवी पटेल ने कहा कि ये अंधेर नगरी चौपट राजा वाली स्थिति हो रही है। बड़ी चालाकी से भाजपा और विधानसभा अध्यक्ष मुझे नियमों का हवाला देखकर बड़ी बेशर्मी से इस सरकार में जो घोटाले हुए हैं, उस पर लीपापोती कर रहे हैं और उसे छिपाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब आगे जो वह करेंगी, वह सभी को देखने को मिलेगा।

नाराज विधानसभा अध्यक्ष बोले- बात नहीं मानने पर एथिक्स कमेटी को भेज देंगे मामला
इससे पहले विधानसभा में मंगलवार को दूसरे दिन भी पल्लवी पटेल को बोलने का मौका नहीं दिया गया। जैसे ही पल्लवी अपनी बात रखने के लिए खड़ी हुईं, स्पीकर सतीश महाना ने उन्हें रोक दिया और नियमों का हवाला दिया। स्पीकर ने साफ तौर पर कहा कि आपको पहले से आवेदन करना चाहिए था। विधानसभा के नियमों का पालन करना जरूरी है। स्पीकर के इस कदम से पल्लवी नाराज हो गईं और उन्होंने अपनी बात कहने लगीं। इस पर स्पीकर सतीश महाना ने नाराज होते हुए कहा कि आप सदन को हाईजैक नहीं कर सकतीं। अगर ऐसा हुआ तो मामला एथिक्स कमेटी के पास भेजा जाएगा। 

पल्लवी पटेल ने नियम 56 के तहत नहीं किया आवेदन
स्पीकर सतीश महाना ने पल्लवी पटेल को नियमों के तहत बोलने की अनुमति नहीं होने का स्पष्टीकरण दिया। उन्होंने कहा कि नियम 56 के तहत बोलने के लिए पहले से आवेदन देना पड़ता है। आज नौ लोगों ने आवेदन किया था, जिनमें से दो को मौका मिला है। आपने कोई आवेदन नहीं किया है। उन्होंने पल्लवी को नियमों का पालन करने की सलाह देते हुए कहा कि आप पढ़ी लिखी हैं, विधानसभा के नियमों को पढ़िए। अगर मेरी बातें आपको बुरी लगती हैं तो आई एम सॉरी, लेकिन सदन नियमों के तहत ही चलेगा।

पल्लवी पटेल के निशाने पर जीजा आशीष पटेल, भ्रष्टाचार के आरोप
दरअसल पल्लवी पटेल ने प्राविधिक शिक्षा विभाग में विभागाध्यक्ष पदों पर नियुक्तियों में धांधली का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि इसमें पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों का हक मारा गया और रिश्वत लेकर प्रमोशन दिया गया। पल्लवी पटेल ने आरोप लगाया कि 250 से अधिक प्रवक्ताओं को 25-25 लाख रुपये लेकर एचओडी बनाया गया है। उन्होंने कहा कि यह नियुक्तियां आरक्षण के नियमों का उल्लंघन कर की गईं और दलितों एवं पिछड़ों के साथ अन्याय हुआ है। उनका सीधा निशाना अपना दल (एस) के कार्यकारी अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल हैं। आशीष पटेल केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के पति हैं, जो पल्लवी की बहन हैं। ऐसे में जीजा साली की इस लड़ाई से यूपी का सियासी पारा गरमा गया है। आशीष पटेल ने उनको निशाना बनाए जाने की आलोचना करते हुए पलटवार किया है।

Also Read