बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने 1,26,371 शिक्षकों की नियुक्ति कर परिषदीय विद्यालयों की दशा और दिशा बदलने का काम किया है। सरकार खेलकूद और सर्वांगीण विकास को भी प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने साफ किया कि प्रदेश में विद्यालय बंद करने का कोई इरादा नहीं है, बल्कि उन्हें आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित कर निजी स्कूलों के समकक्ष बनाने की दिशा में ठोस प्रयास किए जा रहे हैं।