Lucknow News : किराए के मकान में युवक ने लगाई फांसी, डी-फार्मा की कर रहा था पढ़ाई, जांच में जुटी पुलिस

UPT | किराए के मकान में युवक ने लगाई फांसी। 

Dec 17, 2024 21:47

चिनहट इलाके में एक डी-फार्मा छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक छात्र की पहचान 19 वर्षीय अनमोल त्रिपाठी के रूप में हुई है। छात्र मूल रूप से गोंडा का निवासी था, यहां किराए के मकान में रहकर पढ़ाई कर रहा था।

Lucknow News : राजधानी के चिनहट इलाके में एक डी-फार्मा छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक छात्र की पहचान 19 वर्षीय अनमोल त्रिपाठी के रूप में हुई है। छात्र मूल रूप से गोंडा का निवासी था, यहां किराए के मकान में रहकर पढ़ाई कर रहा था। पड़ोसियों ने बताया की मंगलवार दोपहर को वह छत पर टहलते दिखाई दिया था, जिसके कुछ देर बाद अपने कमरे में जाकर फांसी लगा ली। 

किराए के मकान में लगाई फांसी
अनमोल आनंद मोटर्स एजेंसी के पास मंजू सोनी के मकान में किराए पर रहता था। मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे मकान मालिक मंजू सोनी ने जब दरवाजा अंदर से बंद पाया, तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर कमरे के अंदर गई। अनमोल को लोहे के कुंडे से दुपट्टे के सहारे लटकता पाया गया। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से उसे नीचे उतारा गया और अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।



सुसाइड नोट नहीं मिला
पुलिस के अनुसार घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। छात्र के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है। जानकारी के मुताबिक छात्र के पिता अरुण त्रिपाठी गोंडा में मेडिकल स्टोर चलाते हैं। परिवार में उनकी एक छोटी बहन भी है। पुलिस ने बताया की शुरुआती जांच में आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। मामले की जांच कर रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से स्थिति स्पष्ट होगी।

Also Read