Lucknow News : नौकरी दिलाने का झांसा देकर 85 लाख की ठगी करने वाला गिरफ्तार, बेरोजगारों को थमाता था फर्जी नियुक्ति पत्र 

UPT | गिरफ्तार ठग श्याम कुंवर दुबे।

Jan 19, 2025 16:58

हजरतगंज पुलिस ने सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से लाखों रुपये हड़पने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त लोगों को फर्जी फर्जी प्रशिक्षण और नियुक्ति पत्र देकर ठगी करता था।

Lucknow News : हजरतगंज पुलिस ने सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से लाखों रुपये हड़पने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त लोगों को फर्जी फर्जी प्रशिक्षण और नियुक्ति पत्र देकर ठगी करता था। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तालश में जुटी थी। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 10 हजार रुपये का इनाम रखा था।

बेरोजगार युवकों से करता था ठगी
हजरतगंज इंस्पेक्टर ने बताया कि नौकरी दिलाने का झांसा देकर बेरोजगार युवकों से ठगी करने वाले श्याम कुंवर दुबे को गिरफ्तार किया गया है। उसने पीड़ित अमित कुमार और उसके पन्द्रह दोस्तों से 85 लाख रुपये ठगे थे। आरोपी ने फर्जी नियुक्ति पत्र देकर लोगों को धोखा दिया। जब नियुक्ति पत्र फर्जी पाए गए तो पीड़ितों ने हजरतगंज थाने में आरोपी खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। इस पर दस हजार रुपये का इनाम रखा गया था।



आरोपी से पूछताछ जारी
इंस्पेक्टर ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और उसकी तलाश शुरू की। काफी प्रयास के बाद श्याम कुंवर दुबे को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस ठगी को आरोपी ने अकेले अंजाम दिया, या फिर उसके साथ और लोग भी शामिल थे।

Also Read