Raebareli News : व्यापारियों ने राज्यमंत्री के जरिए सीएम योगी को भेजा 16 सूत्रीय मांग पत्र, जानें क्या रखी मांगें

UPT | राज्य मंत्री को ज्ञापन देते हुए व्यापारी

Jan 19, 2025 17:08

रायबरेली में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल और उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल के आह्वान पर व्यापारियों की 16 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा...

Raebareli News : रायबरेली में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल और उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल के आह्वान पर व्यापारियों की 16 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम जिला राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह को सौंपा गया। ज्ञापन में प्रमुख मांगों के रूप में प्रदेश के 40 लाख पंजीकृत व्यापारियों के बीच से 6 विधान परिषद सदस्य बनाने, योगी सरकार द्वारा घोषित 29 जून व्यापारी कल्याण दिवस को राष्ट्रीय व्यापारी दिवस घोषित करने और व्यापारियों के शोषण को रोकने के लिए जीएसटी तथा अन्य विभागों से अनावश्यक दबाव हटाने की मांग की गई।

ये सभी रखी गई मांगें
इसके अलावा, ज्ञापन में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को बाजारों में व्यापारियों के सर्वे और छापों के दौरान शामिल करने, व्यापारियों को सुरक्षा के लिए शस्त्र लाइसेंस देने, आयुष्मान कार्ड का लाभ प्रदान करने और दुकानें क्षतिग्रस्त होने पर मुख्यमंत्री सहायता कोष से राहत देने की भी मांग की गई।



ये सभी लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के संरक्षक महेंद्र अग्रवाल, संदीप जैन, जिला अध्यक्ष त्रिलोचन सिंह छाबड़ा, नगर अध्यक्ष के के गुप्ता, बी के रावत, मो शकील समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे।

Also Read