हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रकाश शुक्ला ने कल रायबरेली में एम्स का अनौपचारिक दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अपनी बेटी डॉ. प्रीति शुक्ला से मुलाकात की जो एम्स में डेंटिस्ट विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर ...
Jan 19, 2025 17:57
हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रकाश शुक्ला ने कल रायबरेली में एम्स का अनौपचारिक दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अपनी बेटी डॉ. प्रीति शुक्ला से मुलाकात की जो एम्स में डेंटिस्ट विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर ...
Raebareli News : हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रकाश शुक्ला ने कल रायबरेली में एम्स का अनौपचारिक दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अपनी बेटी डॉ. प्रीति शुक्ला से मुलाकात की जो एम्स में डेंटिस्ट विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। राज्यपाल शुक्ला ने रात्रि विश्राम के बाद परिसर में स्थित मंदिरों के दर्शन भी किए। उन्होंने इस दौरान कहा कि वह हमेशा अपने प्रत्येक दौरे में धार्मिक स्थल और मंदिरों का दर्शन करते हैं।
अयोध्या मेरे लिए नई जगह नहीं
इससे पहले राज्यपाल शुक्ला ने अयोध्या में श्री राम मंदिर और हनुमानगढ़ का भी दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने कहा कि अयोध्या मेरे लिए नई जगह नहीं है, यहां मैं पहले भी कई बार आ चुका हूं। कल अयोध्या में एक विद्यालय के कार्यक्रम में हिस्सा लिया और श्री रामचंद्र जी और हनुमान जी के दर्शन भी किए। उत्तर प्रदेश सरकार ने मुझे आमंत्रित किया था जिसके लिए मैं आभारी हूं।
प्रयागराज के लिए रवाना
राज्यपाल शिव प्रकाश शुक्ला ने अपने दौरे के दौरान बताया कि वे अब महाकुंभ में स्नान के लिए प्रयागराज जाएंगे। "महाकुंभ में स्नान करने का एक विशेष धार्मिक महत्व है और मैं इसे लेकर अत्यंत उत्साहित हूं। राज्यपाल शुक्ला ने बताया कि वे कल प्रयागराज पहुंचेंगे और वहां गंगा नदी के संगम पर स्नान करने के बाद वापस लौटेंगे।