रायबरेली में किसान कल्याण संगठन के नेतृत्व में किसानों ने अपनी आठ सूत्रीय मांगों को लेकर विकास भवन पर जोरदार धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। किसानों का आरोप है कि सरकार उनकी बुनियादी जरूरतों जैसे बिजली, खाद, पानी, सड़क और डीएपी की आपूर्ति में नाकाम रही है। यदि उनकी मांगें जल्द नहीं पूरी की गईं, तो वे आमरण अनशन की धमकी दे रहे हैं।