रामगोविंद चौधरी ने कहा कि वर्ष 2024.25 के मूल बजट में सरकार ने 736437.71 करोड़ लिया। अधिकतर विभागों में उस धनराशि को खर्च नहीं कर सके हैं, फिर भी सरकार ने प्रथम पूरक बजट में 12209.92 करोड़ लिया गया। अभी 70 प्रतिशत विभाग अपने को आवंटित धनराशि का आधा हिस्सा भी खर्च नहीं कर पाए हैं।