अधिवक्ता की हत्या के विरोध में रायबरेली के वकीलों में रोष : एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग

UPT | प्रदर्शन करते हुए अधिवक्ता

Aug 02, 2024 15:18

कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों और अधिवक्ताओं ने हरदोई जिले में अधिवक्ता कनिष्क मल्होत्रा ​​की हत्या को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में विरोध मार्च निकाला। अधिवक्ताओं ने मांग की है कि एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट तत्काल लागू किया जाए।

Raebareli News : हरदोई में हुई अधिवक्ता की हत्या के विरोध में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों व अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने हत्या के मामले में न्याय दिलाए जाने के लिए डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन भी सौंपा।
 
कलेक्ट्रेट परिसर में विरोध मार्च निकाला
आपको बता दें कि शुक्रवार को कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों और अधिवक्ताओं ने हरदोई जिले में अधिवक्ता कनिष्क मल्होत्रा ​​की हत्या को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में विरोध मार्च निकाला। अधिवक्ताओं ने मांग की है कि एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट तत्काल लागू किया जाए। अधिवक्ताओं के लिए चिकित्सा बीमा लागू किया जाए। उन्हें आयुष्मान योजना में शामिल किया जाए। अधिवक्ताओं को प्रदेश में टोल टैक्स से छूट दी जाए।

वकीलों के साथ हो रहा अभद्र व्यवहार
कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव ने कहा कि हरदोई में हमारे साथी अधिवक्ता कनिष्क मल्होत्रा की घर में घुसकर हत्या कर दी गई। इस नृशंस हत्या से हम सभी आहत हैं। अभी तक पुलिस की तरफ से इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है। हम सभी ने एडवोकेट प्रोडक्शन एक्ट को लागू किये जाने की मांग की थी, लेकिन शासन प्रशासन बिल्कुल सुन नहीं रहा है। वकीलों के साथ अभद्र व्यवहार हो रहा है, आए दिन गोलीबारी की वारदात हो रही है, हमले हो रहे हैं । मर्डर कर दिया जा रहा है। सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। इसलिए हमें हड़ताल करनी पड़ी। हम शासन प्रशासन से मांग करते हैं कि अधिवक्ताओं को आत्म रक्षा के लिए हथियार का लाइसेंस दिया जाए जिससे हम अपनी खुद की सुरक्षा कर सकें।

Also Read