Lucknow News : तेज रफ्तार बस ने सब्जी विक्रेता को मारी टक्कर, पैर पर चढ़ा पहिया, हालत गंभीर

UPT | तेज रफ्तार बस ने सब्जी विक्रेता को मारी टक्कर।

Jan 06, 2025 20:52

राजधानी के इटौंजा थाना क्षेत्र के मानपुर सब्जी मंडी के पास सड़क हादसा हुआ। बस ने ठेलिया पर सब्जी लाद रहे विक्रेता को टक्कर मार दी और एक व्यक्ति के पैर पर पहिया चढ़ गया। हादसे की सूचना मिलने पर स्थानीय लोग तुरंत इटौंजा थाना पुलिस को सूचित किया।

Lucknow News : राजधानी के इटौंजा थाना क्षेत्र के मानपुर सब्जी मंडी के पास सड़क हादसा हुआ। बस ने ठेलिया पर सब्जी लाद रहे विक्रेता को टक्कर मार दी और एक व्यक्ति के पैर पर पहिया चढ़ गया। हादसे की सूचना मिलने पर स्थानीय लोग तुरंत इटौंजा थाना पुलिस को सूचित किया।

दोनों घायलों की हालत गंभीर
लखनऊ-सीतापुर रोड पर स्थित मानपुर सब्जी मंडी में यह हादसा हुआ। बस संख्या यूपी 34 सी टी 8709 ने अचानक ठेलिया पर सब्जी लाद रहे विक्रेता को टक्कर मार दी। इसी दौरान एक अन्य व्यक्ति का पैर बस के पहिए के नीचे आ गया, जिससे उसकी स्थिति भी गंभीर बनी हुई है। हादसे के बाद स्थानीय लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में भेजा। गंभीर रूप से घायल विक्रेता राजू (60) निवासी अलीगंज, लखनऊ को इटौंजा थाना पुलिस ने बीकेटी क्षेत्र के रामसागर मिश्र शौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। 



गंभीर स्थिति देखते हुए ट्रॉमा सेंटर रेफर 
डॉक्टरों ने उनकी स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया है। वहीं, दूसरे घायल व्यक्ति बहादुर (27 वर्षीय) निवासी मानपुर को भी इटौंजा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां आंखों के डॉक्टर न होने के कारण उसे बीकेटी क्षेत्र के रामसागर मिश्र शौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय रेफर किया गया।

बस चालक फरार
इटौंजा थाना प्रभारी मार्कंडेय यादव ने इस हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि बस चालक घटना के बाद फरार हो गया है। पुलिस ने बस को अपने कब्जे में ले लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और जल्द ही आरोपी चालक को गिरफ्तार किया जाएगा।

Also Read