Lucknow News : तेज रफ्तार डंपर ने छात्र को कुचला, इलाज के दौरान मौत, चालक गिरफ्तार

UPT | तेज रफ्तार डंपर ने छात्र को कुचला।

Dec 26, 2024 18:29

राजधानी के बिजनौर थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक दुखद हादसा हुआ। स्कूल जा रहे छात्र को तेज रफ्तार डंपर ने कुचल दिया। गंभीर रूप से घायल छात्र को लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

Lucknow News : राजधानी के बिजनौर थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक दुखद हादसा हुआ। स्कूल जा रहे छात्र को तेज रफ्तार डंपर ने कुचल दिया। गंभीर रूप से घायल छात्र को लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। डंपर  चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

कक्षा सात का छात्र था कार्तिकेय
बिजनौर के गोल्डन सिटी में औरंगाबाद जागीर निवासी चंद्र प्रकाश मौर्य का 14 वर्षीय बेटा कार्तिकेय मौर्य उर्फ आर्यन सरोजनी नगर स्थित कृष्णा पब्लिक स्कूल में कक्षा सात का छात्र था। वह सुबह करीब आठ बजे साइकिल से स्कूल जा रहा था, तभी औरंगाबाद अंडरपास के पास तेज रफ्तार डंपर (यूपी 32 एलएन 0249) ने उसे पीछे से टक्कर मार दी।



चालक को दौड़ाकर पकड़ा
घटना के बाद डंपर का चालक मौके से फरार हो रहा था, लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है और चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने छात्र के पिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

डंपर किया गया जब्त
स्थानीय लोगों ने डंपर के चालक गोविंद सिंह कुशवाहा को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। घायल छात्र को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बिजनौर थाना प्रभारी ने बताया कि छात्र के पिता की शिकायत पर डंपर को जब्त कर लिया गया है और चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

Also Read