कवि कुमार विश्वास का बयान : मंच से योगी आदित्यनाथ का नाम लिया, जानिए क्यों बढ़ी चर्चा

सोशल मीडिया | कुमार विश्वास

Dec 26, 2024 21:28

कवि कुमार विश्वास का एक बयान इन दिनों सुर्खियों में है। लखनऊ में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर कुमार विश्वास ने एक नया बयान दिया है, जो...

Lucknow News : कवि कुमार विश्वास का एक बयान इन दिनों सुर्खियों में है। लखनऊ में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर कुमार विश्वास ने एक नया बयान दिया है, जो चर्चा का विषय बन गया है। इस बयान में कुमार विश्वास ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम लिया और उनकी ओर इशारा करते हुए एक अहम टिप्पणी की।

क्या बोले कुमार विश्वास
कुमार विश्वास ने अपने बयान में कहा कि हमारे वामपंथी मित्र और कांग्रेसी मित्र अटल जी की कितनी प्रशंसा करते है, लेकिन जब अटल जी थे तो ये लोग क्या बोलते थे, हम भी देखते हैं। जब अटल जी थे तो अटल जी बहुत कट्टर थे, फिर आदरणीय आडवाणी जी का भारतीय राजनीति में प्रवेश हुआ। उन्होंने आगे कहा, तब वो कहते थे अटल जी बहुत अच्छे हैं। उसके बाद आदरणीय प्रधानमंत्री जी का प्रवेश हुआ। तब कहा जाने लगा कि अटल जी और आडवाणी जी दोनों ही बहुत अच्छे थे और आदरणीय मुख्यमंत्री जी वो समय भी दूर नहीं है जब ये भी कहा जाएगा कि मोदी जी बहुत अच्छे हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंच पर थे मौजूद 
कुमार विश्वास का यह बयान तब आया जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंच पर मौजूद थे। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और इसे कई लोग सीएम योगी के लिए प्रधानमंत्री बनने का इशारा मान रहे हैं। कुमार विश्वास ने भविष्यवाणी की तरह यह बात कही कि एक दिन यह भी कहा जाएगा कि मोदी जी बहुत अच्छे हैं। उनके इस बयान पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं और लोग इसे आगामी राजनीतिक घटनाओं के संकेत के तौर पर देख रहे हैं।

Also Read