मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अपने सरकारी आवास पर रोजगार सृजन और प्रदेश के आर्थिक विकास को लेकर अहम बैठक की। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों और संस्थानों के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने प्रस्ताव और योजनाएं पेश कीं। मुख्यमंत्री ने सभी विभागों को रोजगार सृजन के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए।