यूपी में 57 आईपीएस अफसरों का प्रमोशन होगा : लक्ष्मी सिंह समेत तीन एडीजी बनेंगे, जांच के दायरे में आए अजयपाल शर्मा और अलंकृता सिंह पर संशय

UPT | symbolic

Dec 26, 2024 21:44

उत्तर प्रदेश में आईपीएस अधिकारियों के प्रमोशन की प्रक्रिया के तहत कुल 57 अफसरों को पदोन्नति मिल रही है। यह प्रक्रिया डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी (डीपीसी) की बैठक में सफलतापूर्वक संपन्न हुई...

Lucknow News : उत्तर प्रदेश में आईपीएस अधिकारियों के प्रमोशन की प्रक्रिया के तहत कुल 57 अफसरों को पदोन्नति मिल रही है। यह प्रक्रिया डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी (डीपीसी) की बैठक में सफलतापूर्वक संपन्न हुई, उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार 2000, 2007, 2011, 2012 और 2021 बैच के आईपीएस अधिकारियों के प्रमोशन पर मुहर लगी। हालांकि, 27 अफसरों का प्रमोशन फिलहाल अटका हुआ है, जिनमें अजयपाल शर्मा, शगुन गौतम और अलंकृता सिंह जैसे अफसर शामिल हैं। इनके खिलाफ विभागीय जांच चल रही है, इसलिए उनका प्रमोशन पर संशय है।

डीजी रैंक के लिए दीपेश जुनेजा का प्रमोशन
डीपीसी की बैठक में 1992 से 1995 बैच तक के अधिकारियों की पदोन्नति पर चर्चा की गई। दीपेश जुनेजा को डीजी रैंक पर प्रमोशन मिलेगा, क्योंकि प्रदेश में इस पद के लिए खाली जगह नहीं है। 31 दिसंबर को डीजी सीबीसीआईडी एसएन साबत के रिटायर होने के बाद दीपेश जुनेजा को प्रमोशन मिलेगा। 

2000 बैच के अफसरों को एडीजी रैंक
इस प्रक्रिया के तहत 2000 बैच के आईपीएस अफसरों में लक्ष्मी सिंह, नीलाब्जा चौधरी और प्रशांत कुमार को एडीजी रैंक पर प्रमोशन दिया जाएगा। वहीं, 2007 बैच के 12 अफसरों को आईजी रैंक मिलेगा, जिसमें तीन अफसर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात हैं। 



अजयपाल शर्मा का प्रमोशन रुका
2011 बैच के अफसर अजयपाल शर्मा, शगुन गौतम और अलंकृता सिंह का प्रमोशन फिलहाल स्थगित किया गया है। इन अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच चल रही है। इसके अलावा, 2011 बैच के 27 अफसरों को डीआईजी रैंक पर प्रमोशन मिलेगा, जिनमें मथुरा, मुजफ्फरनगर, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद और झांसी के एसएसपी शामिल हैं।

2012 बैच के अफसरों को प्रमोशन
2012 बैच के 15 आईपीएस अफसरों को सेलेक्शन ग्रेड मिलेगा, जबकि 2021 बैच के अफसरों को एसपी रैंक में प्रमोशन मिलेगा। इन प्रमोशन के बाद राज्य में पुलिस अधिकारियों की कार्यक्षमता और जिम्मेदारियों में बदलाव आएगा, जिससे पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।

Also Read