Lucknow News : मोहनलालगंज सीएचसी में तीन महीने से अल्ट्रासाउंड मशीन बंद, गर्भवती महिलाएं परेशान

UPT | मोहनलालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र।

Aug 25, 2024 02:07

मोहनलालगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) में मरीजों को तीन महीने से अल्ट्रासाउंड की सुविधा नहीं मिल रही है। ऐसे में सबसे अधिक परेशानी गर्भवती महिलाओं को हो रही है।

Short Highlights
  • मरीज बाहर से जांच कराने को मजबूर
  • रेडियोलॉजिस्ट की कमी से धूल फांक रही मशीन
Lucknow News : मोहनलालगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) में मरीजों को तीन महीने से अल्ट्रासाउंड की सुविधा नहीं मिल रही है। ऐसे में सबसे अधिक परेशानी गर्भवती महिलाओं को हो रही है। वह उपचार और परामर्श तो सीएचसी में चिकित्सक से प्राप्त कर रहीं है। लेकिन अल्ट्रासाउंड कराने के लिए उन्हें प्राइवेट सेंटर पर जाना पड़ रहा है। चिकित्सा अधीक्षक के चिट्ठी लिखने के बाद भी रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती नहीं हुई है।
 
गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासाउंड कराना जरूरी
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में रेडियोलॉजिस्ट की कमी के कारण तीन महीने से अल्ट्रासाउंड मशीन धूल फांक रही है। जिसके चलते गर्भवती महिलाओं सहित अन्य अल्ट्रासाउंड करवाने वाले मरीजों को परेशानी के साथ आर्थिक हानि भी हो रही है। सीएचसी में रोजाना पांच सौ से ज्यादा मरीज आते हैं। इसमें गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासाउंड कराना जरुरी होता है। उसी के अनुसार डॉक्टर गर्भवती महिलाओं का उपचार करते हैं। यहां रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती नहीं होने से डॉक्टरों को गर्भवती महिलाओं और दूसरे मरीजों को निजी डायग्नोस्टिक सेंटर में जांच कराने के लिए भेजना पड़ता है। इस पूरे मामले को लेकर उच्चाधिकारी भी मौन धारण किए हुए हैं। वहीं सीएचसी आईं गर्भवती महिलाओं ने बताया कि हम जब भी अल्ट्रासाउंड कराने आतीं हैं, यह बंद ही रहता है।

Also Read