UPPCL OTS Scheme : मध्यांचल में 6.05 लाख उपभोक्ताओं से सरकार ने कमाए 457.83 करोड़, जानें दूसरे चरण में कितनी मिल रही छूट

UPT | UPPCL

Jan 03, 2025 18:06

मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (डिस्कॉम) में एकमुश्त समाधान योजना के तहत अब तक कुल 6,05,662 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया है।

Lucknow News : उत्तर प्रदेश में बिजली बिल बकायेदारों के लिए एकमुश्त समाधान योजना (OTS) का दूसरा चरण जारी है। इसके तहत प्रदेश भर के बिजली उपभोक्ताओं से स्कीम का लाभ उठाकर अपना बकाया भुगतान करने की अपील की जा रही है। यूपीपीसीएल के अफसर लगातार योजना की समीक्षा भी कर रहे हैं। इस दौरान लापरवाही पर बड़े पैमाने पर अभियंताओं पर कार्रवाई की जा चुकी है। निलंबन से लेकर उन्हें नोटिस जारी किया जा जा रहा है। इसे लेकर विभिन्न संगठनों ने नाराजगी जताते हुए इसे एकतरफा एक्शन करार दिया है। इस बीच बड़ी संख्या में उपभोक्ता ओटीएस स्कीम का लाभ भी ले रहे हैं।

मध्यांचल में अब तक 6.05 लाख उपभोक्ताओं ने कराया पंजीकरण
मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (डिस्कॉम) में एकमुश्त समाधान योजना के तहत अब तक कुल 6,05,662 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया है। इस योजना के माध्यम से 457.83 करोड़ रुपये की धनराशि प्राप्त हुई। यह आंकड़े दर्शाते हैं कि उपभोक्ताओं में इस योजना को लेकर जबरदस्त उत्साह है।



नेवर-पेड श्रेणी में 57,917 उपभोक्ताओं का पंजीकरण
योजना के तहत 'नेवर-पेड' श्रेणी, जिसमें उपभोक्ताओं ने कभी भी अपने विद्युत बिल का भुगतान नहीं किया था, में 57,917 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया। इस श्रेणी में सबसे अधिक पंजीकरण अयोध्या क्षेत्र में हुए, जबकि सीतापुर और बरेली क्षेत्र क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। अधिकारियों के अनुसार, ऐसे उपभोक्ता जिन्होंने लंबे समय से बकाया बिल जमा नहीं किया था, उनकी संख्या भी उल्लेखनीय रही। इस श्रेणी में 3,56,828 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कर योजना का लाभ उठाया।

लखनऊ क्षेत्र में अमौसी सबसे आगे
लखनऊ शहर में नेवर-पेड और लॉन्ग अन-पेड उपभोक्ताओं का सबसे अधिक पंजीकरण अमौसी क्षेत्र में हुआ। अब तक यहां 20,080 उपभोक्ताओं ने योजना में पंजीकरण कराया है। लखनऊ सेंट्रल, जानकीपुरम और गोमती नगर क्रमशः दूसरे, तीसरे, और चौथे स्थान पर रहे।
लेसा क्षेत्र में अमौसी ने बनाया रिकॉर्ड

हाई वैल्यू बिल श्रेणी में मोहनलालगंज आगे
लेसा के अंतर्गत अमौसी क्षेत्र में 5,000 से 25,000 रुपये तक के कुल 9,949 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया। इसमें से सर्वाधिक लाभ मलिहाबाद विद्युत वितरण खंड के उपभोक्ताओं द्वारा उठाया गया। वहीं हाई वैल्यू बिल श्रेणी में भी 13 उपभोक्ताओं ने योजना के तहत पंजीकरण कराया। इस श्रेणी में सबसे अधिक उपभोक्ता मोहनलालगंज विद्युत वितरण खंड से रहे।

31 जनवरी 2025 तक जारी रहेगा दूसरा चरण
यूपीपीसीएल प्रबंधन के अनुसार दूसरा चरण 15 जनवरी 2025 तक चलेगा। इसके बाद तीसरे चरण की शुरुआत 16 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक रहेगी। हर चरण में छूट की दर अलग-अलग है। इसके अनुसार उपभोक्ताओं को उनकी स्थिति के अनुसार सुविधा प्रदान की जा रही है। योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं को कार्पोरेशन की वेबसाइट या नजदीकी कार्यालय में पंजीकरण कराना है। इस दौरान उपभोक्ता को मूल बकाये का 30 प्रतिशत जमा करना अनिवार्य है। अहम बात है कि छूट केवल विलंबित भुगतान शुल्क यानी सरचार्ज पर दी जाएगी। उपभोक्ता को एकमुश्त भुगतान या किश्तों में भुगतान का विकल्प दिया जा रहा है।

घरेलू उपभोक्ताओं को छूट के प्रावधान : एक किलोवाट भार तक के उपभोक्ता
दूसरा चरण :
5,000 रुपये तक बकाये पर 80 प्रतिशत छूट (एकमुश्त), 65 प्रतिशत (किस्तों में)।
5,000 रुपये से अधिक पर 60 प्रतिशत (एकमुश्त) और 50 प्रतिशत (किस्तों में)।
तीसरा चरण :
एकमुश्त पर 70 प्रतिशत और किस्तों में 55 प्रतिशत छूट।

एक किलोवाट से अधिक भार वाले उपभोक्ता
दूसरा चरण :
एकमुश्त 50 प्रतिशत, किश्तों में 40 प्रतिशत।
तीसरा चरण :
एकमुश्त 40 प्रतिशत, किश्तों में 30 प्रतिशत।

अन्य श्रेणियों के लिए छूट : वाणिज्यिक, औद्योगिक और निजी संस्थान
दूसरे चरण में 50 प्रतिशत (एकमुश्त) और 40 प्रतिशत (किश्तों में)।
तीसरे चरण में 40 प्रतिशत (एकमुश्त) और 30 प्रतिशत (किश्तों में)।

योजना के अंतर्गत ये उपभोक्ता होंगे शामिल
  • घरेलू (एलएमवी-1)
  • वाणिज्यिक (एलएमवी-2)
  • निजी संस्थान (एलएमवी-4बी)
  • औद्योगिक (एलएमवी-6)
  • स्थायी रूप से कनेक्शन कटने वाले उपभोक्ता

Also Read