लखीमपुर विधानसभा : द्वितीय अभियान तिथि पर जिले में मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम, एडीएम ने पोलिंग बूथों का किया निरीक्षण

UPT | एडीएम ने देखे पोलिंग बूथ, अभियान की संचालित गतिविधियों का लिया जायज़ा

Nov 11, 2024 01:09

त्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी, दुर्गा शक्ति नागपाल के निर्देशन में जिले में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत द्वितीय अभियान तिथि पर सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Lakhimpur Kheri News : उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी, दुर्गा शक्ति नागपाल के निर्देशन में जिले में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत द्वितीय अभियान तिथि पर सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान जिले के सभी मतदेय स्थलों पर बीएलओ और अन्य संबंधित अधिकारियों द्वारा मतदाता पंजीकरण की गतिविधियां संचालित की गईं। 

142 के विभिन्न मतदान स्थलों का किया निरीक्षण
इस अभियान के तहत जिले के सेक्टर अफसरों, बीईओ, बीडीओ, ईओ, नायब तहसीलदार, तहसीलदार, एसडीएम एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सिंह ने मतदेय स्थलों का दौरा किया और बीएलओ तथा अन्य अधिकारियों के कार्यों का निरीक्षण किया। इस अभियान के तहत डिप्टी डीईओ/एडीएम संजय कुमार सिंह ने लखीमपुर विधानसभा क्षेत्र 142 के विभिन्न मतदान स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने पीके इंटर कॉलेज, धर्मसभा इंटर कॉलेज, जीआईसी, स्वामी श्याम प्रकाश इंटर कॉलेज, गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज, श्री गुरूनानक महाविद्यालय के बूथों पर जाकर मतदान अधिकारी के कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान तहसीलदार सदर, सुशील प्रताप सिंह भी उपस्थित रहे।  



बीएलओ को किया निर्देशित
निरीक्षण के दौरान, एडीएम संजय कुमार सिंह ने सभी बीएलओ को निर्देशित किया कि वे आयोग द्वारा निर्धारित चेकलिस्ट के अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें और प्रत्येक बूथ पर पात्र व्यक्तियों को पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें। इसके अलावा, उन्होंने बीएलओ को निर्देशित किया कि वे दिव्यांगजनों का चिन्हांकन करें और उनका नाम निर्वाचक सूची में सम्मिलित कराने की प्रक्रिया को पूर्ण करें। 

पंजीकरण, डिलीशन और संशोधन की प्रक्रिया का लाभ
इसके साथ ही सभी सेक्टर अधिकारियों ने अपने क्षेत्र में स्थित मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया और बीएलओ को मतदाता पंजीकरण के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन व्यवस्थाओं की जानकारी देने का निर्देश दिया। अधिकारियों ने कहा कि पुनरीक्षण कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए और आवश्यकतानुसार गांवों का भ्रमण भी किया जाए ताकि अधिक से अधिक लोग पंजीकरण, डिलीशन और संशोधन की प्रक्रिया का लाभ उठा सकें। 

Also Read