बदलता उत्तर प्रदेश : परतापुर से रूड़की रोड तक बाईपास बनाने की मांग, सीएम योगी से मिले एमएलसी

UPT | मेरठ में एक और बाईपास बनेगा

Jan 04, 2025 20:23

उप्र पुलिस भर्ती में ईडब्लूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को उम्र में पांच साल तक की छूट देने व बागपत स्थित परशुरम धाम खेड़ा व भगवान परशुराम महादेव मंदिर के सौंदर्यीकरण और जीर्णोंद्वार करवाने की मांग की।

Short Highlights
  • एलएलसी धमेंद्र भारद्वाज ने की सीएम योगी से मुलाकात
  • खेल विवि से रूड़की रोड तक बाईपास निर्माण की मांग
  • सीएम योगी ने दिया बाइपास निर्माण का अश्वासन 
Meerut News : सब कुछ ठीक रहा तो मेरठ में एक और बाईपास बनेगा। जिससे शहर को जाम के झंझट से मुक्ति मिलेगी। इससे शहर के भीतर ट्रैफिक का दबाव भी कम होगा। एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज ने इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री के सामने परतापुर से दबथुवा होते हुए मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय से रूड़की रोड तक बाईपास के निर्माण की मांग रखी है।

बाईपास बनने से शहर को जाम से मुक्ति मिलेगी
मुख्यमंत्री को बताया कि बाईपास बनने से शहर को जाम से मुक्ति मिलेगी। सीएम ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही उनकी मांगों को पूरा किया जाएगा। एमएलसी ने बताया कि इस बाईपास के बनने से इस रोड पर पड़ने वाले शैक्षिक संस्थानों के छात्रों को भी काफी राहत मिलेगी। नए बाईपास से जुड़ने वाले गांवों में भी कनेक्टिविटी बढ़ने से विकास होगा।

यह भी पढ़ें : Meerut power cut News : आज मेरठ के इन इलाकों में होगी विद्युत कटौती, देखे बिजली आपूर्ति का शेड्यूल

भगवान परशुराम महादेव मंदिर के सौंदर्यीकरण और जीर्णोंद्वार करवाने की मांग
उप्र पुलिस भर्ती में ईडब्लूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को उम्र में पांच साल तक की छूट देने व बागपत स्थित परशुरम धाम खेड़ा व भगवान परशुराम महादेव मंदिर के सौंदर्यीकरण और जीर्णोंद्वार करवाने की मांग की। एमएलसी ने बताया, मुख्यमंत्री ने उनकी हर मांग को विस्तार से सुना और पूरा आश्वासन दिया है कि उनकी इन मांगों पर काम होगा। मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद माना जा रहा है कि मेरठ को जल्द ही एक और बाईपास मिलने जा रहा है। बाईपास बन जाने के बाद मेरठ शहर में ट्रैफिक का दबाव कम होगा और जाम के झंझट से भी मुक्ति मिलेगी। 
 

Also Read