एक विवाह ऐसा भी : समलैंगिक विवाह को लेकर अड़ी दो युवतियां, परिवार के विरोध पर पुलिस से मांगी सुरक्षा

UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Jan 05, 2025 15:54

इंस्टाग्राम पर शुरू हुई दोस्ती ने जब प्यार का रूप लिया तो जबलपुर (मध्य प्रदेश) और सहारनपुर की दो युवतियां अपने परिवारों के विरोध के बावजूद शादी करने की जिद पर अड़ी हुई हैं...

Noida News : इंस्टाग्राम पर शुरू हुई दोस्ती ने जब प्यार का रूप लिया तो जबलपुर (मध्य प्रदेश) और सहारनपुर की दो युवतियां अपने परिवारों के विरोध के बावजूद शादी करने की जिद पर अड़ी हुई हैं। शनिवार को दोनों युवतियां फेज-3 थाना पहुंचीं और परिजनों से जान का खतरा बताते हुए पुलिस से मदद की गुहार लगाई। पुलिस ने दोनों की काउंसलिंग की, लेकिन युवतियां अपनी बात पर अडिग रहीं। काउंसलिंग के बाद दोनों ने फिर से आने की बात कहकर थाने से विदा लीं।

इंस्टाग्राम से प्यार तक का सफर
जबलपुर और सहारनपुर की ये युवतियां वर्तमान में मामूरा गांव में एक साथ रहती हैं। दोनों एक निजी कंपनी में काम करती हैं। डेढ़ साल पहले दोनों की इंस्टाग्राम पर मुलाकात हुई, जो जल्द ही दोस्ती में बदल गई। दोस्ती गहराते-गहराते प्यार में बदल गई और मोबाइल नंबरों का आदान-प्रदान हुआ। तीन महीने तक लगातार बातचीत के बाद दोनों ने अपने-अपने घर छोड़ने और साथ रहने का फैसला किया।

समलैंगिक विवाह करना चाहती हैं लड़कियां
कुछ समय पहले उनके परिवारों को पता चला कि दोनों समलैंगिक विवाह करना चाहती हैं। इस पर घरवालों ने सख्त एतराज जताया और युवतियों को नौकरी छोड़कर घर लौटने का दबाव बनाया। खासतौर पर जबलपुर की युवती के भाई ने नोएडा आने की योजना बनाई, जिसके बाद दोनों युवतियां घबरा गईं और पुलिस को सूचना दी।



घर जाने से इनकार
पुलिस ने युवतियों से परिजनों के साथ जाने की बात कही, लेकिन उन्होंने इसे साफ तौर पर ठुकरा दिया। युवतियों का कहना था कि घर लौटने पर उन्हें फिर से साथ आने नहीं दिया जाएगा और उन्हें जबरन अलग कर दिया जाएगा।

पुलिस ने दिया सुरक्षा का आश्वासन
पुलिस ने युवतियों की परेशानियों को गंभीरता से लिया और परिजनों से संपर्क कर बातचीत का भरोसा दिया। इसके साथ ही उन्हें सुरक्षा का आश्वासन भी दिया गया। स्थानीय लोगों के बीच यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। दोनों युवतियां खुद को पति-पत्नी मान चुकी हैं और अपने फैसले से पीछे हटने को तैयार नहीं हैं।

अनोखी प्रेम कहानी बनी चर्चा का विषय
इस तरह के मामले पहले भी देश के अलग-अलग हिस्सों में सामने आते रहे हैं, लेकिन यह घटना स्थानीय स्तर पर चर्चा का केंद्र बन गई है। पुलिस का कहना है कि वे इस मामले में संवेदनशीलता के साथ काम कर रहे हैं और युवतियों की सुरक्षा प्राथमिकता होगी।

Also Read