मेरठ में बाइक चोरी गैंग का पर्दाफाश : सर्विलांस और एंटी थेफ्ट सेल ने चार बाइक सहित तीन आरोपी दबोचे

UPT | पुलिस द्वारा पकड़े गए वाहन चोरी गैंग के सदस्य।

Jan 05, 2025 21:22

आरोपियों से पूछताछ के दौरान झाडियों में छिपी तीन और बाइक बरामद हुई है। बरामद बाइकों के संबंध में अलग-अलग थानों में रिपोर्ट दर्ज है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार बाइक चोर शातिर किस्म के अपराधी हैं

Short Highlights
  • विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी की गई बाइकें बरामद 
  • बाइक चोरी कर झाड़ियों में छिपाते थे आरोपी
  • गाजियाबाद और दूसरे शहरों में भी करते थे वाहन चोरी
Meerut News : मेरठ सर्विलांस टीम, एन्टी थेफ्ट सेल और थाना टीपीनगर की संयुक्त कार्यवाही में मेरठ और दूसरे जिलों से वाहन चोरी करने वाला गैंग का पर्दाफाश किया है। विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी की गयी चार बाइक के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। 

अलग-अलग जगहों से बाइक चोरी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना टीपीनगर क्षेत्रान्तर्गत अलग-अलग जगहों से दो बाइक चोरी की घटना हुई थी। जिसके संबंध में थाना पर मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में थाना टीपीनगर पुलिस द्वारा सर्विलांस टीम व एन्टी थेफ्ट सेल के सहयोग से सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस व मुखबिर की मदद से चेकिंग के दौरान बाइक चोरी गैंग के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

आरोपियों के पास से चोरी की बाइक बरामद
तीनों आरोपियों के नाम हरेन्द्र उर्फ हर्ष पुत्र सुनील रावल निवासी दादरी वार्ड नं0 दो थाना दादरी जनपद गौतमबुद्धनगर, रितिक पुत्र अमित कुमार निवासी पीर वाली गली इन्द्रापुरम कालोनी थाना परतापुर मेरठ और यश शर्मा पुत्र प्रमोद शर्मा निवासी पीर वाली गली इन्द्रापुरम कालोनी थाना परतापुर मेरठ है। आरोपियों के पास से चोरी की बाइक बरामद हुई है। 

यह भी पढ़ें : OYO में कपल्स को रिश्ते का दिखाना होगा सर्टिफिकेट : मेरठ में लागू किया गया नया नियम, देश में इतने होटल्स से टाइअप...

मौका देखकर बाइक चोर करते हैं
आरोपियों से पूछताछ के दौरान झाडियों में छिपी तीन और बाइक बरामद हुई है। बरामद बाइकों के संबंध में अलग-अलग थानों में रिपोर्ट दर्ज है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार बाइक चोर शातिर किस्म के अपराधी हैं जो अपने गैग के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर जनपद मेरठ के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से मौका देखकर बाइक चोर करते हैं। अभियुक्तों के विरूद्ध थाने पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। 
 

Also Read