14 मार्च को भाकियू का दिल्ली कूच : रालोद-भाजपा गठबंधन से राकेश टिकैत नाराज, जयंत चौधरी को दी ये सलाह

UPT | रालोद-भाजपा गठबंधन से राकेश टिकैत नाराज

Mar 09, 2024 18:04

राकेश टिकैत ने बागपत में जयंत चौधरी के भाजपा के साथ गठबंधन पर नाराजगी जाहिर की। टिकैत ने 14 मार्च को दिल्ली कूच का एलान किया है।

Short Highlights
  • जयंत चौधरी ने राकेश टिकैत नाराज
  • भाजपा पर गठबंधन पर दिया बयान
  • 14 मार्च को दिल्ली कूच का आह्वान
Baghpat News : भारतीय किसान यूनियन यानि भाकियू के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है। राकेश टिकैत ने कहा कि जयंत चौधरी को गठबंधन से पहले बड़े किसान नेताओं से बात करनी चाहिए थी। राकेश टिकैत का ये बयान ऐसे समय मे आया है, जब 14 मार्च को भाकियू ने दिल्ली कूच का आह्वान किया है।

रालोद गठबंधन पर क्या बोले टिकैत?
दरअसल राकेश टिकैत महाशिवरात्रि के मौक पर बागपत के जिवाना गांव पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि राजनैतिक पार्टियों के गठबंधन होते और टूटते रहते हैं। लेकिन रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष को गठबंधन करने से पहले बड़े किसान नेताओं से बातचीत करनी चाहिए थी। भाकियू राजनैतिक पार्टी नहीं है। भाकियू को कोई फर्क नहीं पड़ता किसका गठबंधन किससे हो रहा है। भाकियू ने हमेशा किसानों के हक की लड़ाई लड़ी है।'

14 मार्च को दिल्ली कूच का आह्वान
भारतीय किसान यूनियन ने संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 14 मार्च को दिल्ली कूच का एलान किया है। राकेश टिकैत ने 14 मार्च को भाकियू पदाधिकारियों व किसानों से दिल्ली के रामलीला मैदान में पहुंचने की अपील की। राकेश टिकैत ने कहा कि 'सरकार का जो घोषणा पत्र था, उसका पता ही नहीं चला। आज तक वह घोषणा पत्र लागू ही नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि विद्युत नलकूप की जो बिल फ्री की घोषणा हुई है, वह पूर्ण रूप से फ्री हो।'

अजय टेनी को बताया था किसानों का हत्यारा
बीते दिनों राकेश टिकैत ने अजय मिश्रा टेनी पर हमला साधते हुए कहा कि 'भाजपा की अपनी पॉलिसी है लेकिन अजय टेनी को टिकट देने की हम निंदा करते है। जब तक मीटिंग होती रहेगी तब तक अजय टेनी का नाम आता रहेगा। गलत आदमी को बीजेपी ने टिकट दिया है। जिसने किसानों की हत्या की है उसे टिकट मिला, ये सरकार किसान विरोधी है।'

Also Read