जनपद की पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले 10 ठगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से मोबाइल आदि समान बरामद किया है...
Bulandshahr News : ऑनलाइन ठगी करने वाले 10 आरोपियों को पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में 15-15 हजार इनाम के दो बदमाश भी शामिल है। उनके कब्जे से भारी मात्रा में मोबाइल और सिम बरामद किए हैं।
लोगों के डेटा चोरी करते हैं आरोपी
एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि पुलिस को एक व्यक्ति से सूचना मिली थी कि उनके बैंक अकाउंट से लगातार पैसे निकाले जा रहे हैं। पीड़ित ने अपना पासबुक अपडेट कराया तो मालूम पड़ा कि उसके खाते से 15 लाख रुपए निकल गए हैं। पीड़ित ने इसकी शिकायत साइबर थाने में दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और दोषियों की तलाश में जुट गई। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पकडे़ गए आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि वे एक बड़े गिरोह के रूप में काम करते हैं। ग्रुप बनाकर घटना को अंजाम देने की योजना तैयार करते हैं। कुछ आरोपी लोगों के डेटा चोरी करते हैं। कुछ केवाईसी का डेटा बेचते हैं। कुछ सर्विस प्रोवाइडर के तौर पर काम करते हैं। फिर फर्जी तरीके से दस्तावेज हासिल कर मोबाइल नंबर बदलने का काम करते हैं। ताकि बैंक से जरूरी ओटीपी ग्राहक को न जाकर गिरोह के पास पहुंचे और वे इससे लोगों को अपना शिकार आराम से बना सके।
आरोपियों के पास से 83 हजार रुपए बरामद
एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से 83 हजार रुपए, 42 मोबाइल फोन, 33 सिम, 12 चेकबुक, 20 पासबुक, 14 लूज चेक और एक कार बरामद हुई है। गिरफ्तार आरोपी उत्तर प्रदेश के कई जनपदों के निवासी हैं। जिनमें नितिन कश्यप मेरठ,
प्रेम शंकर विश्वकर्मा रीवा मध्य प्रदेश, अवधेश कुमार जनपद कानपुर, शाह आलम दिल्ली, उरुज आलम खतौली मुजफ्फरनगर, भूपेन्द्र कुमार खुर्जा नगर बुलन्दशहर, कालीचरन पिलखुआ, आलोक कुमार बीबीनगर बुलन्दशहर, बृजेश कुमार बुलन्दशहर, चतर सिंह बुलन्दशहर बताए गए हैं।