रथ यात्रा पर निकले जयंत : अपना गढ़ वापस पाने की जद्दोजहद, जानिए बागपत का सियासी सफर

UPT | रथ यात्रा पर निकले जयंत

Apr 18, 2024 13:52

जयंत चौधरी ने बागपत के छपरौली से जनता का ध्यान खींचने का प्रयास किया। वह गुरुवार को छपरौली से रोड शो की शुरूआत कर मतदाताओं को साधने निकले। अपने दादा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की कर्मभूमि से पौते जयंत ने जनता से वोट की अपील की

Short Highlights
  • चौधरी चरण सिंह की कर्मभूमि से की रोड शो की शुरूआत
  • गांव-गांव जाकर जनता का विश्वास जीतने की कोशिश करेंगे
  • रालोद ने बागपत में राजकुमार सांगवान पर जताया भरोसा
Baghpat News : बागपत में रालोद प्रमुख जयंत चौधरी दूसरे चरण के चुनाव प्रचार में उतर चुके हैं। जयंत ने बागपत के छपरौली से जनता का ध्यान खींचने का प्रयास किया। वह गुरुवार को छपरौली से रोड शो की शुरूआत कर मतदाताओं को साधने निकले। अपने दादा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की कर्मभूमि से पौते जयंत ने जनता से वोट की अपील की। यहां से जयंत चौधरी गांव-गांव जाकर जनता का विश्वास जीतने की कोशिश करेंगे।

जयंत के परिवार का इस सीट से गहरा रिश्ता
जयंत चौधरी अपने दादा की कर्मभूमि बागपत सीट को दोबारा हासिल करने के लिए खुद मैदान में उतरे हैं। लोगों का खोया हुआ विश्वास पाने का प्रयास करते हुए जयंत गांव-गांव जाकर लोगों से वोट की अपील करेंगे। बागपत सीट पर दूसरे चरण में चुनाव होना है। 26 अप्रैल को यहां वोटिंग होगी। जयंत चौधरी ने शक्ति रथ पर सवार होकर कमर कस ली है। उन्होंने छपरौली से रोड शो करने का फैसला लिया क्योंकि छपरौली वह विधानसभा है, जिससे चौधरी चरण सिंह पहली बार वर्ष 1937 में विधायक बने थे। इसके बाद लगातार यहां से जीत हासिल करते रहे। जयंत के परिवार का इस सीट से गहरा रिश्ता है। बागपत में तीनों उम्मीदवार आमने-सामने
बीजेपी और आरएलडी के गठबंधन के बाद बागपत और बिजनौर सीट रालोद को मिली है। रालोद ने यहां से डॉ. राजकुमार सांगवान को मैदान में उतारा है। वहीं सपा-कांग्रेस गठबंधन ने मनोज चौधरी को लोकसभा क्षेत्र बागपत से उम्मीदवार घोषित किया है। बसपा सुप्रीमों ने प्रवीण बंसल को उम्मीदवार बनाया है। तीनों उम्मीदवार आमने-सामने हैं। देखना यह है कि जीत किसके पलडे में जाती है।

Also Read