बागपत में गोलीकांड : हिस्ट्रीशीटर बब्बू ढिकाैली की हत्या, दावत में विवाद के बाद हुई फायरिंग

UPT | बागपत में गोलीकांड

Oct 29, 2024 18:35

हिस्ट्रीशीटर बब्बू ढिकाैली पश्चिमी यूपी का एक बड़ा शराब तस्कर था, और उस पर कई आपराधिक मामले दर्ज थे। वह एक स्थानीय जनप्रतिनिधि का करीबी माना जाता था...

Baghpat News : बागपत जिले के ढिकौली गांव में सोमवार (28 अक्टूबर) देर रात हिस्ट्रीशीटर बब्बू की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना में उसका साथी धर्मपाल घायल हो गया। बब्बू की हत्या का आरोप गांव के दूसरे हिस्ट्रीशीटर ज्ञानेंद्र पर है, जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद से गांव में तनाव फैल गया है, जिसके मद्देनजर पुलिस बल तैनात किया गया है।

दावत के दौरान हुआ विवाद, फायरिंग में बब्बू की हत्या
बब्बू ढिकाैली, जो चांदीनगर थाने का हिस्ट्रीशीटर है, सोमवार रात पूर्व प्रधान जयकुमार के घर दावत पर गया था। इस दौरान वहां अन्य हिस्ट्रीशीटर ज्ञानेंद्र और धर्मपाल भी मौजूद थे। किसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया, जिसके बाद ज्ञानेंद्र ने अपने साथियों के साथ मिलकर फायरिंग शुरू कर दी। बब्बू को कई गोलियां लगीं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। धर्मपाल भी गोली लगने से घायल हुआ है।



घटना के तुरंत बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने सूचना मिलने पर बब्बू के शव को कब्जे में लिया और घायल को मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया। एएसपी एनपी सिंह ने बताया कि बब्बू की हत्या में ज्ञानेंद्र का नाम सामने आया है।

बब्बू का आपराधिक इतिहास
हिस्ट्रीशीटर बब्बू ढिकाैली पश्चिमी यूपी का एक बड़ा शराब तस्कर था, और उस पर कई आपराधिक मामले दर्ज थे। वह एक स्थानीय जनप्रतिनिधि का करीबी माना जाता था, जिसके चुनाव के दौरान शराब तस्करी के मामले में भी उसका नाम आया था। उसे जिला बदर भी किया गया था।

इस खबर को भी पढ़ें- मुश्किलों में फंसे बाल कथावाचक अभिनव अरोड़ा : लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली जान से मारने की धमकी, मां ने किया दावा

इस खबर को भी पढ़ें- Maharashtra Elections 2024 : अखिलेश यादव का भाजपा पर बड़ा हमला, कहा- 'महाराष्ट्र के दुश्मनों को हराएंगे लोग'

Also Read