Baghpat News : सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में 13 केंद्रों में होगी उत्तर प्रदेश पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा

UPT | पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 की तैयारियों को लेकर बैठक करते जिलाधिकारी बागपत।

Dec 12, 2024 23:15

पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 22 दिसंबर 2024 को जनपद की दो पालियों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए कड़े बंदोबस्त जिलाधिकारी के निर्देशन में किए गए हैं। 

Short Highlights
  • पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा को संपन्न कराए जाने को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक
  • पीसीएस परीक्षा जनपद के 13 परीक्षा केंद्रों पर होगी आयोजित
  • सेक्टर, स्टैटिक्स मजिस्ट्रेट व केंद्र व्यवस्थापकों की तैनाती
UP PCS Preliminary Exam : कलेक्ट्रेट सभागार में बागपत जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग,प्रयागराज द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य /प्रवर अधीनस्थ सेवा पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 को लेकर बैठक की।

बागपत में पहली बार पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन
जिलाधिकारी ने ईमानदारी पूर्वक, पारदर्शिता, शुचितापूर्वक परीक्षा सकुशल संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जनपद बागपत में पहली बार पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है जो जनपद के 13 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित कराई जाएगी। पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 22 दिसंबर 2024 को जनपद की दो पालियों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए कड़े बंदोबस्त जिलाधिकारी के निर्देशन में किए गए हैं। 

यह भी पढ़ें : नोएडा एयरपोर्ट के रेलवे रूट योजना में बदलाव : अब अंडरग्राउंड की बजाय जमीन पर बनेगा ट्रैक, जानिए नया प्लान

परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले परीक्षा केंद्र में प्रवेश
अभ्यर्थी समय से परीक्षा केंद्र पर पहुंचे सुबह की प्रथम पाली में 8:00 बजे से लेकर 8:45 तक प्रवेश किया जाएगा। जबकि दोपहर की दूसरी पाली में 1:00 से दोपहर 1:45 तक अभ्यर्थी को प्रवेश दिया जाएगा। इसके बाद किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा। प्रथम पाली का परीक्षा समय 9:30 से 11:30 तक का है। जबकि द्वितीय सत्र का समय 2:30 बजे से 4:30 तक का है।

जो कमियां हैं उनको तुरंत दुरूस्त किया जाए 
पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के बागपत में 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सभी परीक्षा केंद्रों पर चाक-चौबंद व्यवस्था के जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं। उन्होंने  जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि जो कमियां अभी नजर आ रही हैं उनको तत्काल दुरुस्त किया जाए। 

परीक्षाएं कैमरे की निगरानी में 
जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा कैमरे की निगरानी में संपन्न कराई जाएंगी। सभी कैमरे सभी परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्थित तरीके से संचालित रहे। उन्होंने कहा कि किसी भी परीक्षा केंद्र में सीसीटीवी कैमरा किसी भी हालत में बंद नहीं होना चाहिए। 

यह भी पढ़ें : Ghaziabad News : हज-2025 के प्रशिक्षक हेतु 13 दिसम्बर तक करें ऑनलाइन आवेदन, ये है योग्यता

सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों का भ्रमण करें 
जिलाधिकारी ने समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि अपने-अपने परीक्षा केंद्रों पर जाकर अवश्य भ्रमण करें। परीक्षा से संबंधित जुड़ी हुई व्यवस्थाओं को ध्यान पूर्वक देखे जो कमी दिखाई दे उसे तत्काल पूर्ण कराये।

गड़बड़ी को रोकने के लिए विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश 
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि परीक्षा प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी और सुव्यवस्थित होनी चाहिए। उन्होंने परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था, परीक्षा सामग्री की समय पर उपलब्धता और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक को उनके दायित्वों के प्रति जानकारी दी। उन्हें निर्देशित किया कि अपने दायित्वों को आवश्यक पढ़ें, जिससे की परीक्षा करते समय किसी भी तरह की कोई समस्या ना हो। 

परीक्षा के समय विद्युत आपूर्ति प्रभावित ना हो
जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग को निर्देशित किया कि पीसीएस परीक्षा के समय विद्युत आपूर्ति प्रभावित नहीं होनी चाहिए। परीक्षा के दौरान विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से संचालित रहे। किसी भी तरह के किसी अभ्यर्थी को कोई समस्या ना आने दी जाए सभी परीक्षा केदों का विद्युत विभाग के अधिकारी आवश्यक भृमण कर लें।

संपूर्ण व्यवस्था की सीसीटीवी लाइव स्ट्रीमिंग 
जिला विद्यालय निरीक्षक ने बैठक में बताया कि जनपद में परीक्षा केंद्रों पर लगे समस्त सीसीटीवी कैमरे स्टैटिक आईपी के माध्यम से जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम से कनेक्ट रहेंगे। परीक्षा केंद्र के कंट्रोल रूम जहां परीक्षा तिथि को प्रश्न पुस्तिका प्राप्त होती है फिर मुख्य पैकेट ट्रक खुलता है तथा परीक्षा कक्षा जहां अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र का पैकेट खोलकर वितरित किया जाता है कि संपूर्ण व्यवस्था की सीसीटीवी लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी। 

यह भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट में वर्शिप एक्ट पर सुनवाई : चीफ जस्टिस बोले- कोई नया मंदिर-मस्जिद मुकदमा दायर नहीं किया जाएगा

आयोग कार्यालय प्रयागराज में एक कंट्रोल रूम बनाया 
उक्त सीसीटीवी लाइव स्ट्रीमिंग की सतत मॉनिटरिंग के लिए आयोग कार्यालय प्रयागराज में एक कंट्रोल रूम बनाया गया है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय, अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेंद्र सक्सेना, समस्त एसडीएम सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Also Read