अग्निवीर योजना लागू होने के बाद सचिन ने आर्मी की तैयारी छोड़ खेतीबाड़ी में पिता का हाथ बंटाना शुरू कर दिया था।
Short Highlights
मेरठ के छुर गांव का रहने वाला है सचिन तालियान
आरोपी के तार आतंकी संगठन बब्बर खालसा से जुड़े
अग्निवीर योजना लागू होने के बाद आर्मी की तैयारी छोड़ करने लगा था खेती
Meerut News : गुरुग्राम बम धमाके में मेरठ के छुर गांव निवासी सचिन तालियान का नाम सामने आया है। सचिन सरधना के छुर गांव के एक पब्लिक स्कूल से दसवीं तक पढ़ा है। दसवीं के बाद सचिन ने आर्मी की तैयारी शुरू की थी। अग्निवीर योजना लागू होने के बाद सचिन ने आर्मी की तैयारी छोड़ खेतीबाड़ी में पिता का हाथ बंटाना शुरू कर दिया था।
मंगलवार की देर रात गिरफ्तार किया
सचिन के छोटे भाई नितिन ने बताया कि वह गांव में रहकर खेतीबाड़ी करता था। सोमवार को सचिन बागपत के कांठा गांव में मौसी मिथलेश के घर गया था। मंगलवार देर रात करीब 11 बजे गुरुग्राम पुलिस ने फोन कर सचिन के गिरफ्तारी की सूचना दी। सचिन की गिरफ्तारी की खबर सुनकर बीमार पड़ गए। सचिन का भाई नितिन इंटर की पढ़ाई कर रहा है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार यहां सचिन का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है।
दरोगा का नाम लेकर करता था रौब गालिब
सचिन यूपी पुलिस के किसी दरोगा के संपर्क में रहता था। सचिन उस दरोगा को अपना रिश्तेदार बताता था। दरोगा इस समय निलंबित चल रहा है। दरोगा का नाम लेकर वह गांव में रौब गालिब करता था। हालांकि परिजनों ने दरोगा के बारे में कोई जानकारी नहीं दी।
उप्र में बढ़ रहा लॉरेंस और गोल्डी बरार का गैंग
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार का गैंग अपनी जड़े मजबूत कर रहा है। पिछले कई मामलों में दोनों गैंग का नाम सामने आ चुका है। लॉरेंस विश्नोई गैंग के दो शूटर राहुल कुमार और महेंद्र कुमार का कंकरखेड़ा थाने की रिपोर्ट पर फर्जी पासपोर्ट जारी हुआ था। दोनों शूटर फर्जी पासपोर्ट के जरिए दुबई पहुंच गए थे।
सनी काकरान लॉरेंस गैंग का शूटर
कंकरखेड़ा थानाक्षेत्र के पावली खुर्द गांव में प्रयाग चौधरी की मई 2022 में हत्या हुई थी। इसमें सनी काकरान, अतुल जाट, नसरुद्दीन, अवनीश और संदीप सहित आठ लोग नामजद थे। सनी काकरान और अतुल जाट लॉरेंस बिश्नोई गैंग जुड़े हैं। इसके अलावा लावड़ के एक कपड़ा व्यापारी से रंगदारी मांगने के मामले में सनी काकरान का नाम सामने आया था।
बब्बर खालसा से जुड़े गुरुग्राम बम धमाके के तार
गुरुग्राम के सेक्टर-29 में पब के बाहर बम धमाके में पकड़ा गया आरोपी सचिन तालियान मूलरूप से मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के गांव छुर का निवासी है। घटना और आरोपी के तार आतंकी संगठन बब्बर खालसा से जुड़े हैं। सेक्टर-29 स्थित क्लब मालिकों को व्हाट्सएप कॉल कर न केवल करोड़ों की रंगदारी मांगी गई थी, बल्कि क्लब की कमाई में तीस फीसदी हिस्सेदारी भी मांगी।
गोल्डी बरार के लिए काम करता है
पूछताछ में आरोपी सचिन ने बताया है कि वह बब्बर खालसा के इंटरनेशनल आतंकी सतविंदर सिंह उर्फ सतिंदर जीत सिंह उर्फ गोल्डी बरार के लिए काम करता है। गोल्डी इस आतंकी संगठन के लिए फंड जुटाने का काम करता है। पुलिस के साथ एनआईए भी आरोपी सचिन का आतंकवादी संगठन से कनेक्शन खंगाल रही है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश करके सात दिन के रिमांड पर लिया है।
यह है पूरा मामला
मंगलवार सुबह लगभग पांच बजे सेक्टर-29 मार्केट स्थित वेयर हाउस कैफे और ह्यूमन क्लब पर बम फेंके गए। इस घटना में एक स्कूटी व क्लब का बोर्ड क्षतिग्रस्त हो गया। बम फटते ही पास ही गश्त कर रही पुलिस मौके की तरफ दौड़ी तो आरोपी युवक संदिग्ध कंधे पर बैग लिए भाग रहा था, जिसे काबू किया गया। जांच के दौरान आरोपी सचिन तालियान के कब्जे से एक देसी पिस्टल व बैग से दो जिंदा देसी बम भी बरामद हुए।