दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे : शुरू होने से पहले निकाला गया फॉल्ट, चुनाव से पहले होना था चालू

UPT | दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे

Jan 15, 2025 17:41

फरवरी तक इसे सार्वजनिक करने का दावा किया जा रहा है। एक्सपर्ट का कहना है कि दोनों पैकेज में  लगभग 5 हजार से ज्यादा वेयरिंग लगी हुई है। इसमें कुछ में दिक्कत आने की बात कही जा रही है...

Ghaziabad News : गाजियाबाद में उद्घाटन से पहले ही दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के एलिवेटेड सेक्शन में वेयरिंग में फॉल्ट का मामला सामने आया है। माना जा रहा है कि इसी वजह से दिल्ली चुनाव से पहले इसका उद्घाटन नहीं हो पाया । अब इसकी रिपेयरिंग का काम किया जा रहा है। अक्षरधाम से लेकर यूपी गेट तक पैकेज-1 में 30 से अधिक वेयरिंग और यूपी गेट से लेकर बागपत तक पैकेज-2 में 50 से अधिक वियरिंग रिप्लेस किए जा रहे हैं।

फरवरी तक सार्वजनिक होने का दावा
फरवरी तक इसे सार्वजनिक करने का दावा किया जा रहा है। एक्सपर्ट का कहना है कि दोनों पैकेज में लगभग 5 हजार से ज्यादा वेयरिंग लगी हुई है। इसमें कुछ में दिक्कत आने की बात कही जा रही है। वेयरिंग में फॉल्ट से एलिवेटेड सेक्शन एक तरफ झुक सा जाता है। समय रहते इसका पता चल गया। जानकारी के पता चला है कि तय समय पर काम न होने के कारण प्रॉजेक्ट मैनेजर का ट्रांसफर भी कर दिया गया।

प्रोजेक्ट मैनेजर अरविंद कुमार ने संभाला चार्ज
बताया गया कि पहले यहां पर तैनात प्रोजेक्ट मैनेजर अरविंद कुमार को अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई। हालांकि, उनकी तैनाती मुरादाबाद सेक्शन में है। फिलहाल उन्होंने चार्ज संभाल लिया। वियरिंग रिप्लेसमेंट करवाने का काम भी तेजी के साथ शुरू कर दिया है। बता दें कि दिसंबर में जब केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने प्रोजेक्ट की समीक्षा की थी तो उन्होंने काफी नाराजगी जताई थी। उन्होंने दोनों हिस्से की फाइनल टेस्टिंग करवाने का भी निर्देश दिया था।

15 जनवरी को होगी सुनवाई
सबसे बड़ी परेशानी मंडोला के पास एक घर की 60 मीटर जमीन के मुआवजे की है। यह मामला कोर्ट में चल रहा है। इसकी वजह इस हिस्से में एनएचएआई अभी तक सर्विस रोड का निर्माण नहीं कर पाया। अब इस प्रकरण में 15 जनवरी को सुनवाई होनी है। सुप्रीम कोर्ट ने भी हाई कोर्ट को जल्द से जल्द निस्तारित किए जाने की बात कर चुके हैं। इस जमीन को लेकर एनएचएआई को देना है, जो दिया जा चुका है।

फास्टैग ब्लैकलिस्ट होने पर पूरे एक्सप्रेसवे का टोल
इस एक्सप्रेसवे पर वाहन जितना यात्रा करेंगे, उतना ही टोल देना पड़ेगा। यदि किसी का फास्टैग ब्लैकलिस्ट है तो उसे पूरे एक्सप्रेसवे का टोल देना पड़ेगा। यदि कोई दिल्ली से बागपत जाएगा और उसका फास्टैग ब्लैकलिस्ट है तो उसे देहरादून तक का टोल देना पड़ेगा। अक्षरधाम से लोनी बॉर्डर तक टैक्स नहीं देना पड़ेगा। बागपत से सहारनपुर वाले हिस्से में दिल्ली से बागपत वाला हिस्सा पूरी तरह से तैयार हो चुका है। बचा हुआ काम मार्च तक पूरा करने का दावा किया जा रहा है।

Also Read