Ghaziabad News : 70 वर्ष से अधिक बुजुर्गों के लिए आयुष्मान कार्ड कैंप, 50 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों का हुआ पंजीकरण

UPT | गाजियाबाद में लगाया गया आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कैंप।

Jan 15, 2025 17:37

आयुष्मान कार्ड कैंप का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी अखिलेश मोहन के निर्देश पर किया गया। राष्ट्रीय व्यापार मंडल ने गाजियाबाद के सभी वार्डों में आयुष्मान कार्ड कैंप लगाने का अपना संकल्प दोहराया।

Short Highlights
  • 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के बन रहे कार्ड
  • मकर संक्रांति पर भी लगाए गए आयुष्मान कार्ड बनाने के कैंप
  • व्यापार मंडल गाजियाबाद कैंप लगाकर बनवा रहा आयुष्मान कार्ड
Ghaziabad News : गाजियाबाद में 70 साल से अधिक बुजुर्ग लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कैंप लगाए जा रहे हैं। इस कैंपों में वरिष्ठ नागरिकों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। 

सरकार की ओर से 5 लाख रुपए नि:शुल्क इलाज
राष्ट्रीय व्यापार मंडल द्वारा फ्रैंक ऑप्टिकल,छोटी बजरिया, जस्सी बिल्डिंग पर 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों का सरकार की ओर से 5 लाख रुपए नि:शुल्क इलाज हेतु आयुष्मान कार्ड बनाए गए। इस दौरान सभी 70 प्लस नागरिकों से देश के प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए दी गई सुविधा का लाभ उठाया।

सदैव सभी की सहायता करने का निवेदन
मकर संक्रांति पर राष्ट्रीय व्यापार मंडल द्वारा देशवासियों को बधाई देते हुए सदैव सभी की सहायता करने का निवेदन किया गया। आयुष्मान कार्ड कैंप का आयोजन राष्ट्रीय व्यापार मंडल गाजियाबाद तथा वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ के पदाधिकारी राकेश गुप्ता, मयंक गुप्ता के व्यापारिक प्रतिष्ठान फ्रैंक ऑप्टिकल, जस्सी बिल्डिंग पर आयोजित हुआ।



आयुष्मान कार्ड कैंप वार्ड 33
आयुष्मान कार्ड कैंप में वार्ड 33 के पार्षद धीरेंद्र यादव बिल्लू पार्षद प्रत्याशी शरद शर्मा पूर्व पार्षद अरुण जैन पूर्व पार्षद सतीश चोपड़ा डॉक्टर ओपी अग्रवाल बालकिशन गुप्ता पंडित अशोक भारतीय संदीप त्यागी रस्म आदि के द्वारा आयुष्मान कार्ड कैंप में सहयोग दिया। इस अवसर पर आयुष्मान कार्ड टीम के सत्यम मिश्रा पंकज व सौरभ द्वारा 50 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी अखिलेश मोहन के निर्देश पर
आयुष्मान कार्ड कैंप का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी अखिलेश मोहन के निर्देश पर किया गया। राष्ट्रीय व्यापार मंडल ने गाजियाबाद के सभी वार्डों में आयुष्मान कार्ड कैंप लगाने का अपना संकल्प दोहराया। आयुष्मान कार्ड शिविर मे दर्जा प्राप्त पूर्व राज्यमंत्री अशोक गोयल को बुके भेट कर स्वागत किया गया।

Also Read