रेडियो फ्रीक्वेंसी (आरएफ) रिस्ट बैंड से जुटाए गए आंकड़ों ने खुलासा किया कि मकर संक्रांति और पौष पूर्णिमा के दौरान घाट पर आने वाले श्रद्धालु औसतन 45 मिनट का समय बिता रहे हैं...
महाकुंभ में श्रद्धालुओं का स्नान समय औसतन 45 मिनट : आरएफ रिस्ट बैंड से मिले आंकड़े, जानें इसकी अनूठी तकनीक
Jan 16, 2025 11:06
Jan 16, 2025 11:06
श्रद्धालुओं की गिनती के लिए तीन स्तरीय प्रणाली
इस बार महाकुंभ में भीड़ प्रबंधन को सुव्यवस्थित करने के लिए तीन तकनीकों का उपयोग किया गया।
- आरएफ रिस्ट बैंड डाटा एनालिसिस
- सीसीटीवी कैमरों से निगरानी
- ड्रोन के जरिए भीड़ का आकलन
भीड़ प्रबंधन में तकनीक का योगदान
पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि घाट पर श्रद्धालुओं द्वारा औसतन बिताए गए समय का विश्लेषण करने से भीड़ प्रबंधन को प्रभावी बनाने में मदद मिलेगी। एसएसपी राजेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि यह डेटा आपातकालीन और सामान्य यातायात योजनाओं को लागू करने में सहायक होगा। स्नान पर्व के दौरान यह तय किया जा सकेगा कि कब श्रद्धालुओं के प्रवेश और निकास को नियंत्रित करना है।
भीड़ की धक्का-मुक्की में घायल 200 लोग
पौष पूर्णिमा और मकर संक्रांति के स्नान पर्व में 200 से अधिक श्रद्धालु धक्का-मुक्की के कारण घायल हुए। इनमें से 19 लोगों को गंभीर चोटों के चलते केंद्रीय अस्पताल में प्लास्टर चढ़ाया गया। हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. विनय यादव ने बताया कि अधिकतर घायलों को मोच और फ्रैक्चर की शिकायत थी। चकर्ड प्लेट पर फिसलने के कारण छह लोगों की कलाई में चोट आई, जबकि सात लोगों का पैर फ्रैक्चर हो गया।
शटल बस सेवा से 5 लाख यात्रियों ने किया सफर
यूपी रोडवेज द्वारा महाकुंभ के दौरान चलाई जा रही शटल बस सेवा को यात्रियों ने खूब सराहा। चार दिनों में पांच लाख लोगों ने इस सेवा का लाभ उठाया। क्षेत्रीय प्रबंधक एमके त्रिवेदी ने बताया कि मकर संक्रांति पर 2.5 लाख यात्रियों ने शटल बसों का इस्तेमाल किया। मौनी अमावस्या के एक दिन पहले तक यह सेवा मुफ्त में उपलब्ध होगी।
93 साल बाद प्रयागराज से इंटरनेशनल फ्लाइट
प्रयागराज के इतिहास में 1932 के बाद पहली बार इंटरनेशनल फ्लाइट का संचालन किया गया। यह फ्लाइट अमेरिका की अरबपति उद्यमी लॉरेन पॉवेल जॉब्स के लिए रवाना हुई। विमान ने प्रयागराज से भूटान के लिए उड़ान भरी। महाकुंभ के दौरान विदेशों से प्रवासी भारतीय और विदेशी नागरिकों के आगमन को देखते हुए प्रयागराज एयरपोर्ट पर पहली बार इमिग्रेशन सुविधाएं शुरू की गईं।
एयरपोर्ट पर नया अध्याय
नई टर्मिनल बिल्डिंग में इमिग्रेशन विभाग के कर्मचारियों की तैनाती की गई है। बुधवार को रॉयल भूटान एयरलाइंस का विमान जब लैंड हुआ तो कई कर्मचारी इसे देखकर अचंभित रह गए। विमान से लॉरेन पॉवेल जॉब्स और उनके सहयोगियों ने यात्रा की। एयरपोर्ट निदेशक मुकेश उपाध्याय ने बताया कि यह विमान विशेष रूप से लॉरेन पॉवेल के लिए आया था।
इतिहास का पुनर्लेखन
ब्रिटिश शासन के दौरान 1932 तक प्रयागराज से लंदन के लिए सीधी फ्लाइट संचालित होती थी। 93 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद इंटरनेशनल फ्लाइट का संचालन न केवल महाकुंभ की महत्ता को दर्शाता है, बल्कि शहर के विकास और वैश्विक स्तर पर इसकी पहचान का प्रतीक भी है। प्रयागराज महाकुंभ 2025 परंपरा और आधुनिकता का अद्भुत संगम बन गया है। यहां श्रद्धालुओं की आस्था और नई तकनीकों का समावेश एक प्रेरणादायक दृष्टांत प्रस्तुत कर रहा है।
Also Read
16 Jan 2025 11:43 AM
अमृत स्नान में साधु-संतों के साथ लगभग तीन करोड़ से अधिक लोग पवित्र डुबकी में शामिल हुए। महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी से शुरू हुआ है और यह 26 फरवरी तक चलेगा... और पढ़ें