Meerut News : पोर्टल पर अपलोड नहीं हुआ बीकॉम ऑनर्स कोर्स, छात्रों की छात्रवृत्ति अटकी

UPT | मेरठ चौधरी चरण सिंह विवि।

Nov 16, 2024 16:27

नई शिक्षा नीति के तहत विश्वविद्यालय ने स्नातक ऑनर्स शुरू किए थे। इनकी अवधि तीन वर्ष से बढ़ाकर अब चार साल कर दी थी। विश्वविद्यालय ने सभी कोर्सों को मान्यता प्राप्त कर समाज कल्याण विभाग को सूची

Short Highlights
  • सीसीएसयू की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे छात्र
  • समाज कल्याण विभाग को भेजी सूची से बीकॉम ऑनर्स कोर्स गायब
  • छात्रों ने विरोध कर आंदोलन की दी चेतावनी
Meerut CCSU News : चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने नई शिक्षा नीति(एनईपी) के तहत स्नातक ऑनर्स कोर्स शुरू कर दिए। लेकिन बीकॉम ऑनर्स चार वर्षीय कोर्स को मान्यता नहीं मिलने के कारण समाज कल्याण विभाग के पोर्टल पर कोर्स को अपलोड नहीं किया गया है। इस कारण बीकॉम ऑनर्स के छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति रूक गई है। बीकॉम ऑनर्स के छात्र-छात्राएं अब छात्रवृत्ति के लिए आवेदन भी नहीं कर पाएंगे। छात्रों ने इसके विरोध में आंदोलन की चेतावनी दी है।

विश्वविद्यालय ने स्नातक ऑनर्स शुरू किए
नई शिक्षा नीति के तहत विश्वविद्यालय ने स्नातक ऑनर्स शुरू किए थे। इनकी अवधि तीन वर्ष से बढ़ाकर अब चार साल कर दी थी। विश्वविद्यालय ने सभी कोर्सों को मान्यता प्राप्त कर समाज कल्याण विभाग को सूची भेज दी थी। लेकिन चार साल के बीकॉम ऑनर्स काे अनुमति नहीं मिल सकी है। इस कारण बीकॉम ऑनर्स के 120 विद्यार्थी छात्रवृत्ति के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे हैं और उन्हें छात्रवृ़त्ति मिलना मुश्किल नजर आ रहा है।

छात्र कल्याण अधिष्ठाता ने शैक्षिक सत्र 2024-25 के दशमोत्तर छात्रवृत्ति
विवि के छात्र कल्याण अधिष्ठाता ने शैक्षिक सत्र 2024-25 के दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए बीएससी ऑनर्स सांख्यिकी, बीए ऑनर्स अर्थशास्त्र, बीए ऑनर्स समाजशास्त्र, बीए ऑनर्स हिंदी, बीए ऑनर्स संस्कृत, बीए ऑनर्स मनोविज्ञान, बीए ऑनर्स उर्दू, बीए ऑनर्स राजनीति शास्त्र, बीए ऑनर्स अंग्रेजी, बीएससी ऑनर्स वनस्पति विज्ञान, बीएससी ऑनर्स गणित, बीएससी ऑनर्स भौतिक विज्ञान के पाठ्यक्रमो को मास्टर डाटा में शामिल कराने के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी को पत्र लिखा है, लेकिन इसमें बीकॉम ऑनर्स शामिल नहीं है। इससे विद्यार्थियों में आक्रोश है।
 

Also Read