नोएडा के इन सेक्टरों में 14 घंटे नहीं आएगी बिजली : जारी किया हेल्पलाइन, इस वजह से पावर कट

UPT | नोएडा में 14 घंटे नहीं आएगी बिजली

Nov 16, 2024 16:39

पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (पीवीवीएनएल) ने 16 नवंबर, शनिवार को नोएडा के कई प्रमुख सेक्टरों में 14 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहने की घोषणा की है। यह कटौती सेक्टर-124 स्थित 33/11 केवी सबस्टेशन पर...

Noida News : पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (पीवीवीएनएल) ने 16 नवंबर, शनिवार को नोएडा के कई प्रमुख सेक्टरों में 14 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहने की घोषणा की है। यह कटौती सेक्टर-124 स्थित 33/11 केवी सबस्टेशन पर आवश्यक रखरखाव कार्य के चलते की जा रही है। बिजली विभाग ने निवासियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी दैनिक गतिविधियाँ इस अनुसार व्यवस्थित करें और किसी भी समस्या या सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 1912 पर संपर्क करें।

पीवीवीएनएल करेगा मेंटेनेंस
पीवीवीएनएल नोएडा के मुख्य अभियंता हरीश बंसल ने बताया कि इस नियोजित कटौती का मुख्य उद्देश्य पुराने बुनियादी ढांचे को अपग्रेड करना है। सबस्टेशन पर वर्षों से कार्यरत 11 केवी वीसीबी (वैक्यूम सर्किट ब्रेकर) पैनल को बदला जाएगा, जिससे भविष्य में संभावित बिजली व्यवधानों को रोका जा सके।



FONRWA के महासचिव ने जताई चिंता
इस लंबी कटौती से निवासियों को होने वाली असुविधा को देखते हुए फेडरेशन ऑफ नोएडा रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (FONRWA) के महासचिव केके जैन ने चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि ग्रैप स्टेज 3 के लागू होने के कारण डीजी सेट का उपयोग भी प्रतिबंधित है, जिससे लोगों के पास वैकल्पिक व्यवस्था के विकल्प सीमित हैं।

वर्क फ्रॉम होम करने वाले लोगों के लिए चुनौती
सेक्टर-126 के निवासी विनय कुमार ने बताया कि यह कटौती विशेष रूप से वर्क फ्रॉम होम करने वाले लोगों के लिए चुनौतीपूर्ण होगी। इसके अतिरिक्त, उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने भी सूचित किया है कि इसी दौरान उनका उपभोक्ता पोर्टल भी तकनीकी अपग्रेडेशन के लिए 16 नवंबर रात 10 बजे से 17 नवंबर सुबह 4 बजे तक बंद रहेगा।

Also Read