Ghaziabad News : वकील महासम्मेलन में आरपार की लड़ाई का ऐलान, पांच राज्यों की बार एसोसिएशन पहुंचीं गाजियाबाद

UPT | गाजियाबाद कचहरी के बाहर आयोजित वकील महासम्मेलन

Nov 16, 2024 15:01

गाजियाबाद कचहरी के बाहर आयोजित इस महासम्मेलन में पांच राज्यों दिल्ली, यूपी, हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ के वकील भी शामिल हुए।

Short Highlights
  • जिला जज कोर्ट में वकीलों पर लाठीचार्ज के विरोध में महासम्मेलन
  • उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिलों की बार एसोसिएशन के पदाधिकारी मौके पर 
  • बोले अधिवक्ता बार एसोसिएशन की एकता को खत्म करने की साजिश  
Ghaziabad News : गाजियाबाद जिला जज की कोर्ट में 31 अक्तूबर को वकीलों पर किए गए लाठीचार्ज के विरोध में चल रहे आंदोलन को धार देने के लिए शनिवार को महासम्मेलन का आयोजन किया गया। गाजियाबाद कचहरी के बाहर आयोजित इस महासम्मेलन में पांच राज्यों दिल्ली, यूपी, हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ के वकील भी शामिल हुए। महासम्मेलन में अधिवक्ताओं जिला जज अनिल कुमार को हटाए जाने और लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की।

जब तक जिला जज के खिलाफ कोई ठोस कार्यवाही नहीं होती है तब तक आंदोलन जारी
अधिवक्ताओं और सभी बार एसोसिएशन ने एकमत होकर तय किया कि जब तक जिला जज के खिलाफ कोई ठोस कार्यवाही नहीं होती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा। गाजियाबाद बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित महासम्मेलन में यूपी के सभी जिलों की बार एसोसिएशन के पदाधिकारी शामिल हुए। बता दें गाजियाबाद जिला कोर्ट में लाठी चार्ज के विरोध में गाजियाबाद ही नहीं बल्कि पूरे यूपी के अधिवक्ता हड़ताल पर हैं और धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके बावजूद अभी तक शासन और हाईकोर्ट की तरफ से कोई निर्णय नहीं लिया गया है। अधिवक्ता महासम्मेलन में निर्णय लिया गया कि जब तक वकीलों की मांग पूरी होना तो या कोई आश्वासन नहीं मिलता है तब तक आंदोलन जारी रहेगा। 
गाजियाबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने बताया कि महासम्मेलन में बड़ी संख्या में अधिवक्ता जुटे हैं। महासम्मेलन में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं। महासम्मेलन में जो रणनीति तय की गई है उनके अनुसार ही आंदोलन को आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा। 

बार एसोसिएशन को खत्म करने का काम
सेंट्रल बार एसोसिएशन आजमगढ़ के अध्यक्ष शेषमणि तिवारी ने कहा कि आज बार एसोसिएशन को खत्म करने का काम किया जा रहा है। बार एसोसिएशन को खत्म करने की साजिश में पुलिस, प्रशासन और ज्यूडिशीयली काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पहले बार एसोसिएशन का चुनाव छह साल में होता था। उसको घटाकर दो साल और अब एक साल कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि जब तक चीजों को समझने का मौका आता है बार एसोएशन के चुनाव आ जाते हैं। 

वकीलों की कोई जात नहीं होती है
बनारस बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि वकीलों की कोई जात नहीं होती है। हम सबकी जात कोई भी हो पहले हमारी कौम वकील है। जब तक हमारी एसोसिएशन में एकता होती हमको कोई नहीं तोड़ सकता। उन्होंने कहा कि गाजियाबाद जिला जज की अदालत में वकीलों पर लाठीचार्ज एक सुनियोजित षड़यंत्र है। हमको अपनी इस लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाना है चाहे कितना ही समय क्यों ना लग जाए।  
 

Also Read