Meerut News : मेरठ पहुंचे कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया ने कहा-'2014 से देश में दलितों का अपमान हो रहा'

UPT | मेरठ पहुंचे कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया ने अंबेडकर चौराहे पर किया अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण।

Dec 21, 2024 15:04

गृहमंत्री अमित शाह ने जिस प्रकार से संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर जी का अपमान किया है उसको कांग्रेस पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी।

Short Highlights
  • मेरठ में गृहमंत्री अमित शाह के बयान के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन 
  • कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना
  • कांग्रेस ने भाजपा और पीएम मोदी को बताया दलित विरोधी 
Meerut News : मेरठ पहुंचे कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया ने कहा 2014 के बाद से देश में दलितों का अपमान हो रहा है। गृहमंत्री अमित शाह ने जिस प्रकार से संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर जी का अपमान किया है उसको कांग्रेस पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने 2014 के बाद से पूरी सरकारी मशीनरी को अपने कुछ दोस्तों को बेच दिया है।

2014 के बाद से देश में महंगाई काफी तेजी से बढ़ी
2014 के बाद से देश में महंगाई काफी तेजी से बढ़ी है। कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संसद में दिए गए बयान को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। बता दें कांग्रेस ने इसे भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर का अपमान करार देते हुए पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन की घोषणा की है। इस कड़ी में आज मेरठ पहुंचे अनुसूचित जाति, विभाग उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष और सांसद तनुज पुनिया ने मेरठ में अंबेडकर चौराहे पर बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

यह भी पढ़ें : यूपीपीएससी परीक्षा 2024 : परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए दो घंटा पहले संचालित होगी नमो भारत ट्रेन

कार्यकर्ताओं को संबोधित किया
इसके बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। आज पार्टी कार्यकर्ता मेरठ सहित सभी जिलों में विरोध मार्च निकाल रहे हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफा लेने और उन्हें पद से बर्खास्त करने की मांग की जाएगी।

कांग्रेस डॉ.अंबेडकर का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी
सांसद पुनिया ने कहा कि कांग्रेस डॉ.अंबेडकर का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि देश के गृहमंत्री अमित शाह का बयान न केवल डॉ. अंबेडकर के विचारों का अपमान है, बल्कि उनका ये बयान बाबा साहेब द्वारा निर्मित किए गए देश के संविधान की मर्यादा को भी ठेस पहुंचाने वाला है। उन्होंने कहा कि गृहमंत्री का दलित विरोधी बयान जनभावनाओं के खिलाफ है। इसे कतई सहन नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Meerut News : पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण कथा का आज ​अंतिम दिन, एसएसपी पहुंचे कथा स्थल

राष्ट्रपति से बर्खास्तगी की मांग
कांग्रेस सांसद ने राष्ट्रपति से अपील की है कि वह गृहमंत्री अमित शाह को तत्काल बर्खास्त करें और संविधान की गरिमा बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाएं। उन्होंने कहा कि जब तक गृहमंत्री अमितशाह अपने बयान पर दलित समाज से माफी नहीं मांगेगे कांग्रेस का प्रदर्शन जारी रहेगा। 

2014 के बाद महंगाई चरम पर 
कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया ने कहा कि देश में जब से भाजपा की सरकार 2014 में आई है। उसके बाद से महंगाई पूरे चरम पर है। हर चीज के दाम आसमान पर हैं। उन्होंने कहा कि सरकार मशीनरी को प्रधानमंत्री मोदी जी ने अपने दोस्तों के हाथ में बेच दिया है। सब कुछ उनके दोस्तों के पास है। प्रधानमंत्री को देश के 120 करोड लोगों की चिंता नहीं उनको अपने कुछ चुनिंदा दोस्तों की चिंता है। 
 

Also Read