Meerut News : पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण कथा का आज ​अंतिम दिन, एसएसपी पहुंचे कथा स्थल

UPT | पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण कथा स्थल पर पहुंचे एसएसपी जरूरी दिशा निर्देश देते हुए।

Dec 21, 2024 09:43

हर दिन जहां डेढ़ लाख श्रद्धालु कथा सुनने पहुंच रहे थे वहीं शुक्रवार को श्रद्धालुओं की संख्या दो लाख पहुंच गई थी। बताया गया कि व्यवस्था बनाने में काफी दिक्कत आई।

Short Highlights
  • शुक्रवार का प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान मची थी भगदड़
  • रात से एसएसपी विपिन ताडा ने आयोजन स्थल पर डाला डेरा
  • श्रद्धालुओं की भीड़ से निपटने को अतिरिक्त पुलिस बल किया तैनात 
MeerutNews : मेरठ के थाना परतापुर क्षेत्र में शताब्दीनगर में हो रही पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण कथा का आज अंतिम दिन है। आज शिवमहापुराण कथा आयोजन स्थल पर 3 लाख से अधिक भीड़ जुटने की संभावना है। संभावित भीड़ से निपटने को पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। एसएसपी मेरठ विपिन ताडा ने रात से कथा आयोजन स्थल पर डेरा डाला हुआ है। आज सुबह भी एसएसपी ने कथा स्थल का जायजा लिया और तैनात पुलिसकर्मियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।

एसएसपी द्वारा कथा कार्यक्रम स्थल का प्रातःकाल में निरीक्षण
एसएसपी डाक्टर विपिन ताडा ने डयूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। भीड़ को कंट्रोल करने के लिए सख्ती से नहीं बल्कि नरम रूख अपनाए। एसएसपी मेरठ द्वारा थाना परतापुर क्षेत्रान्तर्गत श्री शिव महापुराण कथा कार्यक्रम स्थल का प्रातःकाल में निरीक्षण किया गया। एसएसपी ने डयूटी पर तैनात पुलिस बल को ब्रीफ कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

यह भी पढ़ें : Meerut Mahotsav 2024 : भामशाह पार्क में मेरठ महोत्सव आज से शुरू, पांच दिन रहेगा रूट डायवर्जन

शुक्रवार को भीड़ अनियंत्रित होने पर मची थी भगदड़ 
मेरठ के शताब्दी नगर में चल रही पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण कथा के दाैरान भीड़ अनियंत्रित हो गई थी जिसके कारण भगदड़ मच गई थी। मुख्य गेट पर धक्का मुक्की हो गई थी। इस दाैरान कई महिलाएं गिर पड़ीं। महिलाओं को चोटें भी आई हैं। बताया गया कि कथा का आज समापन होना है। इस कारण आज शनिवार को करीब 3 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। 

शुक्रवार को पहुंची थी दो लाख की भीड़ 
हर दिन जहां डेढ़ लाख श्रद्धालु कथा सुनने पहुंच रहे थे वहीं शुक्रवार को श्रद्धालुओं की संख्या दो लाख पहुंच गई थी। बताया गया कि व्यवस्था बनाने में काफी दिक्कत आई। भीतर की तरफ पंडाल पूरी तरह फुल हो गया, जबकि बाहर बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्र हो गए थे। इनमें काफी संख्या में महिलाएं भी थीं। बाहर जमा श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी का माहाैल बन गया। इस दाैरान कई महिलाएं चोटिल हो गईं थी।

यह भी पढ़ें : Saharanpur News : डीजीपी और एसएसपी सहारनपुर को हाजिर होने का आदेश, हाईकोर्ट ने अदालत की अवमानना में हाजिर होने का दिया निर्देश

Also Read