Meerut Police Encounter News : पुलिस मुठभेड़ में लूट के आरोपी 25 हजारी ईनामी बदमाश को लगी गोली

UPT | मेरठ में मेडिकल थाना पुलिस के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ में घायल 25 हजार का ईनामी बदमाश।

Jan 13, 2025 09:27

गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का लुटेरा है। जिसके कब्जे से एक तमन्चा-315 बोर मय एक खोखा कारतूस, एक स्कूटी बरामद की गयी।

Short Highlights
  • थाना मेडिकल पुलिस के साथ हुई ईनामी बदमाश की मुठभेड़
  • आरोपी के पास से लूट के आभूषण और तीन हजार रुपये बरामद
  • शिक्षक दंपती के घर लूट के आरोप में फरार था बदमाश  
Meerut Police Encounter News : थाना मेडिकल पुलिस ने पुलिस मुठभेंड के दौरान लूट की घटना में वांछित 25 हजार रूपये का ईनामी अभियुक्त निशु मय अवैध शस्त्र, वाहन, लूट गये आभूषण व 03 हजार रूपये के साथ घायल/गिरफ्तार किया है।

गेसूपुर रोड पर चेकिंग
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार जनपद मेरठ में अभियुक्तगण के विरूद्व चलाये गये अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सिविल लाईन के निर्देशन में थाना मेडिकल पुलिस द्वारा बीएनजी कट के पास गेसूपुर रोड पर चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान एक स्कूटी सवार गेसूपुर की ओर से आते हुए दिखायी दिया। जिसे पुलिस टीम द्वारा रूकने का इशारा किया गया तो स्कूटी सवार ने भागने का प्रयास किया। जिसकी स्कूटी फिसल जाने के कारण गिर गयी।

पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर
अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए भगने लगा। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ कार्यवाही करते हुए फायरिंग की गयी। जिसमें पैर में गोली लगने से अभियुक्त घायल हो गया। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा अपना नाम निशु पुत्र रोहताश निवासी ग्राम अब्दुलापुर थाना भावनपुर जनपद मेरठ बताया गया।

अभियुक्त शातिर किस्म का लुटेरा
गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का लुटेरा है। जिसके कब्जे से एक तमन्चा-315 बोर मय एक खोखा कारतूस, एक स्कूटी नं0 यूपी 15 डीबी 4510, लूटे गये आभूषण व 03 हजार रूपये (सम्बन्धित मु0अ0स0 12/2025 धारा 331(3), 309(6) बीएनएस थाना मेडिकल जनपद मेरठ) बरामद की गयी। गिरफ्तार/घायल अभियुक्त थाना मेडिकल क्षेत्र में हुई शिक्षक दम्पति से लूट की घटना में 25 हजार रूपये का ईनामी अभियुक्त है। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। अभियुक्त के विरूद्व थाना मेडिकल पर विधिक कार्यवाही की जा रही है।  

Also Read