नोएडा प्राधिकरण में बैठक : जेपी अमन और कॉसमॉस के रखरखाव पर फैसला, रुके काम की होंगी जांच

UPT | नोएडा प्राधिकरण में बैठक।

Jan 06, 2025 20:47

नोएडा प्राधिकरण में एक त्रिपक्षीय बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सुरक्षा रियल्टी के प्रतिनिधियों, जेपी अमन और जेपी कॉसमॉस सोसाइटी...

Noida News : नोएडा प्राधिकरण में एक त्रिपक्षीय बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सुरक्षा रियल्टी के प्रतिनिधियों, जेपी अमन और जेपी कॉसमॉस सोसाइटी के एओए सदस्यों ने हिस्सा लिया। जेपी अमन और जेपी कॉसमॉस सोसाइटी के निवासियों के हित में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इस बैठक की अध्यक्षता एसीईओ वंदना त्रिपाठी ने की।



प्राधिकरण ने दी चेतावनी
बैठक में जेपी अमन एओए अध्यक्ष योगेश सिंह, गजेंद्र चौधरी, विमल यादव, जेपी कॉसमॉस एओए अध्यक्ष सुनील भारद्वाज, धर्मेंद्र कुमार, कविता शर्मा और रवि शंकर ने निवासियों का प्रतिनिधित्व किया। प्राधिकरण ने सुरक्षा रियल्टी को स्पष्ट निर्देश दिए कि कंपनी को कम्पलीशन सर्टिफिकेट जारी होने तक दोनों सोसाइटी की मेंटेनेंस सेवाएं जारी रखनी होंगी। यदि कंपनी इन निर्देशों का पालन नहीं करती है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

ये भी पढ़ें : महाकुम्भ की वेबसाइट : 183 देशों के 33 लाख से ज्यादा यूजर्स ने किया विजिट, सीएम योगी के डिजिटलीकरण का संकल्प साकार 

विशेष टीम का गठन
बैठक में एक और महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया, जिसके तहत नोएडा प्राधिकरण एक विशेष टीम का गठन करेगा। यह टीम अमन सोसाइटी में लंबित कार्यों की जांच करेगी और उनके समाधान की निगरानी करेगी। सुरक्षा रियल्टी ने प्राधिकरण के इस फैसले को स्वीकार कर लिया है।

ये भी पढ़ें : मॉर्निंग वॉक पर निकले भाजपा नेता की रहस्यमय मौत : सरयू के रामघाट पर मिला शव, ऐसी जगह कैसे डूबे जहां पानी कम था

निवासियों के लिए बड़ी राहत : एओए अध्यक्ष योगेश सिंह
प्राधिकरण के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में आदेश जल्द ही जारी किया जाएगा, जिसकी प्रति सुरक्षा रियल्टी और दोनों सोसाइटी की एओए को भेजी जाएगी। एओए अध्यक्ष योगेश सिंह ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि यह अमन सोसाइटी के निवासियों के लिए एक बड़ी राहत है। इस फैसले से सोसाइटी में रहने वाले हजारों परिवारों को लाभ होगा और उन्हें बेहतर रखरखाव सेवाएं मिल सकेंगी।

Also Read