यूपी टी-20 लीग : 6 फ्रेंचाइजी, 34 मैच और अब टिकट बिक्री भी शुरू, जानें क्या है कीमत

UPT | UP T20 League 2024

Aug 25, 2024 17:47

यूपी टी-20 लीग के टिकट बुकिंग की शुरुआत हो गई है। क्रिकेट के प्रेमी जल्दी से अपनी टिकट खरीद सकते हैं, टिकट 'बुक माई शो' एप पर उपलब्ध हैं...

Noida News : यूपी टी-20 लीग के टिकट बुकिंग की शुरुआत हो गई है। क्रिकेट के प्रेमी जल्दी से अपनी टिकट खरीद सकते हैं। टूर्नामेंट आज शाम से शुरु होने जा रहा है। दूसरे सीजन में कुल 6 टीमें भाग लेंगी। इसके साथ भुवनेश्वर कुमार, पीयूष चावला, रिंकू सिंह, नीतीश राणा जैसे नामी खिलाड़ी भी नजर आएंगे। आइये जानते हैं किस टिकट दाम में उपलब्ध हैं औक कहां होगी बुकिंग।

यह भी पढ़ें- UP T20 League 2024 : भुवनेश्वर कुमार समेत नामी क्रिकेटर आएंगे नजर, आज से शुरू लखनऊ में क्रिकेट का महाकुंभ

इस ऐप पर उपलब्ध टिकट

बता दें कि टिकट 'बुक माई शो' एप पर उपलब्ध हैं। सामान्य टिकट की कीमत 300 रुपये है, जबकि प्रीमियम लाउंज टिकट 3 हजार रुपये में बिक रहे हैं। इसके अलावा, अलग-अलग कैटेगरी में  टिकट 500, 750, 1500, और 2000 रुपये में उपलब्ध हैं।

टीमें 34 लीग राउंड मैच खेलेंगी
लीग में कुल 6 फ्रेंचाइजी टीमें 34 लीग राउंड मैच खेलेंगी। फाइनल मुकाबला 14 सितंबर को होगा। क्वालिफायर राउंड का पहला मैच 11 सितंबर को शाम 3 बजे से शुरू होगा, जबकि एलीमीनेटर राउंड का मैच शाम 7:30 बजे होगा। एलीमीनेटर राउंड की जीतने वाली टीम 12 सितंबर को क्वालिफायर मैच खेलेगी। सभी मैच डे-नाइट फॉर्मेट में खेले जाएंगे और यह सभी मुकाबले इकाना स्टेडियम में होंगे। क्वालिफायर राउंड में प्रत्येक टीम 10-10 मैच खेलेगी।

बाहर निकलने पर नहीं मिलेगी दोबारा एंट्री
मैच में टिकट लेने वाले दर्शकों को ढाई घंटे पहले से स्टेडियम में एंट्री मिलेगी। टिकट का बारकोड फटने या खराब होने की स्थिति में एंट्री नहीं मिलेगी। स्टेडियम में अंदर जाने के बाद दर्शक अगर बाहर निकलते हैं, तो दोबारा स्टेडियम में एंट्री नहीं मिल पाएगी।

बॉलीवुड सितारे लगाएंगे चार चांद
लीग के उद्घाटन में जाने-माने रैपर बादशाह, अभिनेता आयुष्मान खुराना और अभिनेत्री कृति सेनन परफॉर्म करेंगे। इस अवसर पर बीसीसीआई के उपाध्यक्ष और यूपीसीए के निदेशक राजीव शुक्ला, इकाना स्पोर्ट्स सिटी के सीएमडी उदय सिन्हा, लीग के चेयरमैन डीएस चौहान और पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सुरेश रैना भी मौजूद रहेंगे। यूपी लीग के सभी मैच लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेले जाएंगे।

यह भी पढ़ें- यूपी टी-20 लीग का आगाज आज  : काशी और मेरठ बीच होगा पहला मुकाबला, बॉलीवुड सितारे लगाएंगे चार चांद

Also Read