सलमान को धमकाने वाला कौन : लॉरेंस बिश्नोई से कोई कनेक्शन या नहीं, गिरफ्तारी के बाद राज पर पर्दा उठा

UPT | बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान

Oct 29, 2024 14:36

मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद अपराध जगत के सक्रिय होने की घटनाएं सामने आ रही हैं। इन हालातों के बीच बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और एनसीपी नेता के बेटे जीशान सिद्दीकी...

Noida News : मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद अपराध जगत के सक्रिय होने की घटनाएं सामने आ रही हैं। इन हालातों के बीच बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और एनसीपी नेता के बेटे जीशान सिद्दीकी को धमकी देने वाले 20 वर्षीय आरोपी गुरफान उर्फ तैयब की नोएडा से गिरफ्तारी ने सभी का ध्यान आकर्षित किया है। आरोपी को नोएडा के सेक्टर-92 में एक कोठी में काम करते हुए मुंबई पुलिस और नोएडा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पकड़ा गया।

नोएडा से पकड़ा गया आरोपी
गिरफ्तार किए गए आरोपी गुरफान की पहचान बरेली के रहने वाले युवक के रूप में हुई है, जो वर्तमान में दिल्ली के ज्योति नगर में रहकर एक कारपेंटर के रूप में काम कर रहा था। गिरफ्तारी के समय, वह नोएडा के सेक्टर-92 में एक कोठी में कारपेंटरी का काम कर रहा था। डीसीपी रामबदन सिंह ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि की और बताया कि गिरफ्तारी से कुछ देर पहले मुंबई पुलिस ने नोएडा पुलिस को आरोपी के ठिकाने की जानकारी दी थी। इसके बाद मुंबई पुलिस और नोएडा पुलिस की सेक्टर-39 टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया। मुंबई पुलिस ने आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर ले जाकर मामले की जांच को आगे बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

गुफरान को अपने किए नहीं कोई अफसोस
गिरफ्त में आया आरोपी गुरफान एक साधारण परिवार से संबंध रखता है। उसके पिता मोहम्मद ताहिर बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र में सिलाई का काम करते हैं और आरोपी भी दिल्ली में काम करते हुए आठ हजार रुपये की मासिक पगार पर अपनी रोजी-रोटी कमा रहा था। उसकी एक भाई और दो बहनें हैं और पारिवारिक स्थिति सामान्य होने के बावजूद गुरफान को अपने किए की कोई परवाह नहीं रही। जब उसने मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम के नंबर पर सलमान खान और जीशान सिद्दीकी को धमकाने का टेक्स्ट मैसेज किया।

धमकी के पीछे की मंशा
प्रारंभिक जांच में मुंबई पुलिस को कोई गिरोह या माफिया कनेक्शन सामने नहीं आया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने भावनाओं में आकर धमकी दी, जिसके पीछे किसी गिरोह का हाथ नहीं दिख रहा है। पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है और इस धमकी के पीछे की मंशा को समझने का प्रयास कर रही है। इसके अलावा, आरोपी के अन्य सहयोगियों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है कि कहीं धमकी में किसी अन्य का सहयोग तो नहीं था।

सोशल मीडिया पर सक्रियता और कमिश्नरेट पुलिस की सख्ती
इस तरह की आपराधिक गतिविधियों और खतरनाक व्यक्तित्वों का गुणगान करने वाले सोशल मीडिया यूजर्स के खिलाफ पुलिस प्रशासन सख्त नजर आ रहा है। गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरेट पुलिस ने सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए विशेष टीम गठित की है, जो किसी भी व्यक्ति द्वारा माफिया का गुणगान करने और लोगों की भावनाओं को आहत करने वाले पोस्ट को नियंत्रित करेगी। इसी के तहत हाल ही में फेज वन थाना पुलिस ने दाऊद इब्राहिम का गुणगान करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया था, जिसने बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद दाऊद का महिमा मंडन करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था।

Also Read