Noida News : नोएडा शहर के वरिष्ठ नागरिकों हुए दिव्यांगों के लिए अच्छी खबर है। शहर के मशहूर विद्वान पार्क में जाने के लिए इन लोगों को कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा। यह व्यवस्था लागू कर दी गई है। आपको बता दें कि वेदवन पार्क सेक्टर-78 में स्थित है। इसमें होने वाले लाइट एंड साउंड शो को देखने के लिए दूर दराज के शहरों से लोग आते हैं। पिछले करीब दो सप्ताह से पार्क को मेंटिनेंस के लिए बंद किया गया था। अब गुरुवार से एंट्री फीस लगाकर इसे खोल दिया गया है।