नोएडा की वरधा खान ने UPSC में किया बेहतरीन प्रदर्शन : हासिल की 18वीं रैंक, पढ़िए कामयाबी पर क्या बोलीं

UPT | वरधा खान को मिठाई खिलाते उनके परिजन।

Apr 17, 2024 01:12

उत्तर प्रदेश के नोएडा की निवासी वरधा खान ने यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) की सिविल सेवा परीक्षा-2023 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 18वीं रैंक हासिल की है।

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा की निवासी वरधा खान ने यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) की सिविल सेवा परीक्षा-2023 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 18वीं रैंक हासिल की है। मंगलवार की शाम 2023 की परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया है। अपनी इस उपलब्धि पर वरधा बेहद खुश और गर्वान्वित महसूस कर रही हैं।

दूसरे प्रयास में हासिल की सफलता
वरधा ने कहा, "मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं शीर्ष 20 सफल अभ्यर्थियों में शामिल हो पाऊंगी। मेरा लक्ष्य बस यही था कि मैं क्वालीफायर की सूची में जगह बना लूं। मुझे अपनी इस रैंक पर बहुत गर्व महसूस हो रहा है। यह मेरे और मेरे पूरे परिवार के लिए एक बेहद खुशी का पल है।" दरअसल यह वरधा का यूपीएससी की परीक्षा के लिए दूसरा प्रयास था। साल 2021 से ही वह इसकी तैयारी कर रही थीं। उन्होंने बताया कि यह एक पूरी तरह चुनौतीपूर्ण रास्ता रहा है, लेकिन उनके परिवार और दोस्तों के समर्थन से उन्हें हर मुश्किल से पार पाना संभव हो सका।    

नोएडा के डीएम ने दी बधाई
वरधा की इस उपलब्धि पर उनके परिवार और दोस्तों में खुशी की लहर है। सभी लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं। नोएडा के जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने भी वरधा की सराहना की और कहा कि वह अन्य युवाओं के लिए एक मिसाल हैं। दरअसल, यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा देश की सबसे कठिन और प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। ऐसे में वरधा द्वारा शीर्ष 20 में रैंक हासिल करना एक बेहद बड़ी उपलब्धि है। उनकी इस सफलता से साफ पता चलता है कि अगर कोई मेहनत और लगन से प्रयास करे तो कामयाबी अवश्य मिलती है।

 

Also Read