Meerut News : मेरठ पुलिस से मुठभेड़ में गोली लगने से गोकश घायल, गोकशी के औजार बरामद

UPT | मेरठ पुलिस से हुई मुठभेड़ में घायल हुआ गोकश फरमान।

Jan 09, 2025 19:45

गोकशी करने के औजार जंगल में छुपा रखे हैं चलकर बरामद करा सकता हूँ। फरमान को लेकर रुहासा के जंगल में बिजेन्द्र के गन्ने के खेत में पहुंचे फरमान आगे-आगे चलकर गन्ने के खेत मे एक जगह औजार निकालने के लिए बैठा

Short Highlights
  • थाना दौराला पुलिस और गोकश के बीच हुई मुठभेड़
  • गोकशी की घटना को अंजाम देने जा रहा था गोकश 
  • पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दोकशों को किया गिरफ्तार
Meerut News : मेरठ थाना दौराला पुलिस ने गोकशी के मुकदमे में फरार चल रहे दो गोकशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस से हुई मुठभेड़ में एक गोकश गोली लगने से घायल हो गया है। घायल गोकश का नाम फरमान है। गोकश से घटना में प्रयुक्त गोकशी के औजार बरामद हुए हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस गिरफ्तार गोकश को घटना में प्रयुक्त औजार बरामदगी के लिए मौके पर लेकर गई थी। इस दौरान गोकश फरमान ने तमन्चा निकालकर पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। जिस पर पुलिस ने अपने बचाव में फायरिंग की और एक गोली गोकश फरमान के पैर में लग गई। 

तड़के करीब 03.50 बजे गिरफ्तार किया गया था
थाना दौराला पुलिस ने जानकारी दी कि थाने में गोवध अधि0 में फरार चल रहे गोकश फरमान पुत्र नसीम नि0 रुहासा थाना दौराला मेरठ और आदेश मित्तल पुत्र फकीरचन्द नि0 ग्राम रुहासा थाना दौराला जनपद मेरठ को सलावा पुलिया के पास से आज तड़के करीब 03.50 बजे गिरफ्तार किया गया था। गोकशों से पूछताछ की गई तो फरमान ने बताया कि मैं फिरोज व आवेश उर्फ अविश पुत्रगण अनीस व एक व्यक्ति जिसका नाम नहीं जानता, हम लोग आदेश मित्तल से गाय खरीदकर गोकशी करते हैं।

यह भी पढ़ें : Ghaziabad News : गाजियाबाद में अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह के तीन शातिर गिरफ्तार, 21 बाइक बरामद

गोकशी करने के औजार जंगल में छुपा रखे हैं

गोकशी करने के औजार जंगल में छुपा रखे हैं चलकर बरामद करा सकता हूँ। फरमान को लेकर रुहासा के जंगल में बिजेन्द्र के गन्ने के खेत में पहुंचे फरमान आगे-आगे चलकर गन्ने के खेत मे एक जगह औजार निकालने के लिए बैठा और उसने अचानक ही औजार के थैले में रखा तमंचा निकालकर पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। जवाबी कार्यवाही में पुलिस द्वारा फायर किया गया तो फरमान के पैर में गोली लगी। जिसे घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से एक अदद तमंचा व गाय काटने के औजार बरामद हुए। गोकश फरमान उपरोक्त को उपचार हेतु सीएचसी भेजा गया। 

Also Read