Meerut News : हाईवे में THAR कार पर स्टंट करने वाले दो स्टंटबाज पुलिस ने किए गिरफ्तार

UPT | बागपत हाईवे पर थार पर स्टंट करने वाले आरोपी सरूरपुर पुलिस की हिरासत में।

Jan 09, 2025 10:39

थाना सरूरपुर पुलिस ने चलती THAR कार पर डांस व स्टंट करने वाले दो युवक गिरफ्तार किए हैं। पुलिस के अनुसार दिनांक 06 जनवरी को चलती कार (THAR) पर डांस और स्टंट करते हुए वीडियो वायरल हुआ था।

Short Highlights
  • मेरठ के थाना सरुरपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार 
  • थाना पुलिस ने THAR कार भी कर दी सीज
  • दो दिन पहले THAR की छत पर स्टंट का वीडियों वायरल
Meerut News : बागपत हाईवे पर THAR कार पर डांस करना और स्टंट करना दो स्टंटबाजों को भारी पड़ गया। पुलिस ने दोनों स्टंटबाजों को गिरफ्तार कर लिया और THAR कार को सीज कर दिया है। पुलिस ने वेधानिक कार्यवाही कर दोनों स्टंटबाजों को जेल भेज दिया। थाना सरूरपुर पुलिस ने चलती THAR कार पर डांस व स्टंट करने वाले दो युवक गिरफ्तार किए हैं। पुलिस के अनुसार दिनांक 06 जनवरी को चलती कार (THAR) पर डांस और स्टंट करते हुए वीडियो वायरल हुआ था। जिसके सम्बन्ध में थाना पुलिस द्वारा ने स्टंटबाजों की तलाश शुरू की थी।

स्टंट में प्रयुक्त कार THAR को एमवी एक्ट में सीज कर दिया
पुलिस ने कार्यवाही करते हुए स्टंट में प्रयुक्त कार (THAR) न0 UP-15-ED-9276 को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज कर दिया। सरुरपुर पुलिस ने रहीसु पुत्र यूसूफ उम्र करीब 36 वर्ष (गाडी चालक) और सलमान पुत्र हनीफ उम्र करीब 22 वर्ष निवासीगण बड़े मदरसे के पास कस्बा हर्रा थाना सरूरपुर मेरठ, को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें : Ghaziabad News : गाजियाबाद में लोहा कारोबारी के घर डेढ़ करोड़ का डाका

पहले भी दोनों आरोपी कई बार स्टंटबाजी कर चुके

थाना सरूरपुर पर दोनों आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। थाना प्रभारी अजय शुक्ला ने बताया कि थार कार पर स्टंट करने वाले युवक स्टंटबाजी के वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करते थे। इससे पहले भी दोनों आरोपी कई बार स्टंटबाजी कर चुके हैं। 
 

Also Read