काम की खबर : यमुना प्राधिकरण को मिले 45,148 करोड़ रुपये, कुछ प्रोजेक्टों पर काम हुआ शुरू

UPT | परियोजनाओं का निरिक्षण करते हुए

Feb 19, 2024 13:46

यमुना प्राधिकरण ने निवेश वाली परियोजनाओं का काम शुरू कर दिया है। जिसका बजट बहुत जल्द 60 हजार करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा। जबकि, यमुना प्राधिकरण...

Greater Noida News : यमुना प्राधिकरण ने निवेश प्रोजेक्टों का काम शुरू कर दिया है। जिसका बजट बहुत जल्द 60 हजार करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा। जबकि, यमुना प्राधिकरण को लक्ष्य 43,750 करोड़ रुपये में काम करने का मिला है। साथ ही अब 1.32 लाख लोगों को नौकरियां देंगे और ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (GBC 4.0) में अकेले यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) क्षेत्र में 45,148 करोड़ रुपये की 280 परियोजनाओं का शुभारंभ हुआ है।

सरकार करेगी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी
आपको बता दें कि एक साल पहले लखनऊ में हुई ग्लोबल इनवेस्टर समिट में यमुना प्राधिकरण ने कंपनियों के साथ ग्लोबल समिट में 1.82 लाख करोड़ रुपये के एमओयू किए थे। इन एमओयू में से कितनी में काम शुरू हुआ है, इसको लेकर उत्तर प्रदेश सरकार 15 फरवरी के बाद ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी करेगी। जीबीसी को लेकर प्राधिकरण को प्रदेश सरकार ने 43,750 करोड़ रुपये के निवेश का करने का लक्ष्य दिया है। जबकि, जीबीसी में उसी परियोजना को शामिल किया जाता है, जिसका नक्शा पास हो चुका होता है।

कुछ प्रोजेक्टों पर काम हुआ शुरू 
प्राधिकरण क्षेत्र में एक्सआईएचआई टेक्नोलॉजी प्रालि, यूफ्लेक्स लिमिटेड, धरमपाल सत्यपाल लिमिटेड, पेरोस्फेयर इंडिया, जयश्री कृष्णा इंपैक्स, हल्दीराम स्नैक्स प्रालि, न्यूजेन सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी लिमिटेड, फनजू टॉय, वीवो मोबाइल इंडिया लिमिटेड, वल्स डेवलपर्स प्रालि, क्यू लाइन बायोटेक प्रालि, याशिका इनफोट्रॉनिक्स, नोएडा एयरपोर्ट में होटल और कार्गो एंड लॉजिस्टिक हब परियोजना में काम शुरू होगा। इसमें से कई का काम पूरा हो चुका है। इसके अलावा यमुना प्राधिकरण ने टॅवाय पार्क, मेडिकल डिवाइस पार्क, अपैरल पार्क, एमएसएमई पार्क, हैंडीक्राफ्ट पार्क आदि में कंपनियां काम शुरू करेंगी।

Also Read