Ghaziabad news : भाकियू नेता राकेश टिकैत पहुंचे गाजियाबाद पासपोर्ट ऑफिस, बोले- नहीं हुआ पासपोर्ट नवीनीकरण तो यहीं चढ़ेगी कढ़ाई

UPT | गाजियाबाद पासपोर्ट आफिस में पहुंचे भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत।

Apr 29, 2024 14:29

भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बताया कि उनका पासपोर्ट नवीनीकरण पिछले दो साल से अटका हुआ है। हर बार कोई ना कोई कारण बताकर पासपोर्ट नवीनीकरण को लटका...

Short Highlights
  • गाजियाबाद पासपोर्ट ऑफिस समर्थकों के साथ पहुंचे राकेश टिकैत 
  • दो साल से नहीं हो पा रहा राकेश टिकैत का पासपोर्ट नवीनीकरण 
  • दिल्ली में किसान आंदोलन के बाद से लटका भाकियू नेता का मामला
Ghaziabad news : सोमवार को भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत अपने समर्थकों के साथ गाजियाबाद पासपोर्ट ऑफिस पहुंचे। जहां पर उन्होंने पासपोर्ट नवीनीकरण ना होने पर धरना दिया। इस दौरान भाकियू कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की। भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बताया कि उनका पासपोर्ट नवीनीकरण पिछले दो साल से अटका हुआ है। हर बार कोई ना कोई कारण बताकर पासपोर्ट नवीनीकरण को लटका दिया जाता है। भाकियू नेता राकेश टिकैत ने कहा कि उनका पासपोर्ट करीब 25 साल पुराना है। इस पासपोर्ट पर वो करीब 40 देशों की यात्रा कर चुके हैं। अब इसके नवीनीकरण को क्यों लटकाया जा रहा है। इस बारे में पासपोर्ट अधिकारी कोई संतोषजनक जवाब नहीं देते हैं।  

उनका पासपोर्ट की समयावधि मार्च 2022 को समाप्त हो गई
उन्होंने बताया कि उनका पासपोर्ट की समयावधि मार्च 2022 को समाप्त हो गई थी। उसके बाद अपना पासपोर्ट नवीनीकरण के लिए गाजियाबाद पासपोर्ट ऑफिस में जमा करा दिया था। लेकिन कभी जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर तो कभी पुलिस की रिपोर्ट का बहाना बताकर पासपोर्ट नवीनीकरण की प्रक्रिया को टाल दिया जाता है। इसलिए आज वो अपने समर्थकों के साथ गाजियाबाद पासपोर्ट ऑफिस पहुंचे और पासपोर्ट नवीनीकरण ना करने का कारण पूछा।

दिल्ली किसान आंदोलन में शामिल हुए हैं उसके बाद से उनके पासपोर्ट का नवीकरण रोका
राकेश टिकैत का आरोप है कि जबसे वो दिल्ली किसान आंदोलन में शामिल हुए हैं उसके बाद से उनके पासपोर्ट का नवीकरण रोका गया है। उन पर फर्जी मामला दर्ज कराया गया है। 2022 के विधानसभा चुनाव में भी उन पर फर्जी केस दर्ज कराया गया था। राकेश टिकैत ने बताया कि उन्होंने सभी केसों की रिपोर्ट कोर्ट के माध्यम से पासपोर्ट ऑफिस में जमा कर दी है। इसके बाद भी पासपोर्ट नवीनीकरण नहीं किया जा रहा है। 
गाजियाबाद पासपोर्ट अधिकारी के अश्वासन पर भाकियू ने धरना स्थगित कर दिया। पासपोर्ट कार्यालय पर भाकियू कार्यकर्ता खाने के राशन के साथ, कढाई और भट्टी लेकर पहुंचे थे। 
इस मौके पर राकेश टिकैत के साथ जिला अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह, महेश यादव,यशवीर सिंह, युवा जिला अध्यक्ष, छोटे चौधरी सतेंद्र तेवतिया,ब्रह्मपाल सिंह (दुहाई),उपाध्यक्ष रामकुमार चौधरी गुहाई, राजेश कुमार, फकरू प्रधान,कुंवरपाल सिंह,सलमान( सिकरोड़ा ),अभिषेक चौधरी,सचिन तेवतिया ,महेंद्र  सिंह, राजेंद्र चौधरी आदि सैकड़ों किसान मौजूद रहे।
 

Also Read