Ghaziabad News : फ्लैट में लगी आग, सामान जलकर हुआ राख, बाल-बाल बचा परिवार

UPT | फ्लैट में लगी आग

Jan 03, 2025 16:27

गनीमत रही कि परिवार के सभी छह सदस्य सुरक्षित हैं। आग से हुए नुकसान का आंकलन अभी नहीं हो पाया है।

Short Highlights
  • शार्ट सर्किट के चलते फ्लैट में आग लगी
  • स्थानीय लोगों ने पहुंचकर आग को बुझाया
  • मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां
Ghaziabad News : गाजियाबाद के इंदिरापुरम में एक फ्लैट में तड़के सुबह भयंकर आग लग गई। हादसा शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ। आग लगते ही सोसायटी में चीख-पुकार मच गई।अभय खंड-एक स्थित आदित्य मेगा सिटी सोसायटी में शुक्रवार सुबह तड़के छठी मंजिल पर एक फ्लैट में आग लग गई।

हादसा छठी मंजिल पर किराये के फ्लैट में
हादसा छठी मंजिल पर किराये के फ्लैट में रहने वाले अनुभव स्वरूप के घर में शॉर्ट सर्किट से हुआ था। उस समय फ्लैट में छह लोग थे। चीख-पुकार सुनकर सोसायटी के लोग, सुरक्षा गार्ड व अन्य स्थानीय लोग पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश की।



चार फायर टेंडर के साथ टीम लेकर मौके पर
अनुभव स्वरूप ने अग्निशमन विभाग को हादसे की सूचना दी। सीएफओ राहुल पाल चार फायर टेंडर के साथ टीम लेकर मौके पर पहुंचे। आग इतनी भयंकर थी कि आस पड़ोस के फ्लैट भी खाली हो गए। करीब 45 मिनट की मशक्कत के बाद दमकल आग पर काबू पा सकी।

परिवार के सभी छह सदस्य सुरक्षित
गनीमत रही कि परिवार के सभी छह सदस्य सुरक्षित हैं। आग से हुए नुकसान का आंकलन अभी नहीं हो पाया है। सीएफओ राहुल पाल ने बताया कि हादसे शुरुआती कारण शार्ट सर्किट हो सकता है। मामले की जांच की जाएगी। 

Also Read